चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की विधिवत रूप से शुरू हो गया है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मिंजर मेले की शुरुआत कर सभी चंबा समेत पूरे हिमाचल को बधाई दी है.
मिंजर मेले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के माध्यम से चंबा की संस्कृति की झलक देखने को मिली. जिले के अलग-अलग जगहों में तैयार प्रोडक्ट प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. जिसका जायजा विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने लिया.
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में दिखी चंबा की संस्कृति, खानपान समेत इन उत्पादों की दी जा रही जानकारी - chamba minjar mela 2019
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में दिखी चंबा की संस्कृति, रगां रग कार्यक्रमों के साथ हुई शुरुआत, लगी कई प्रदर्शनीयां.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की मिंजर मेले की शुरुआत
चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की विधिवत रूप से शुरू हो गया है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मिंजर मेले की शुरुआत कर सभी चंबा समेत पूरे हिमाचल को बधाई दी है.
मिंजर मेले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के माध्यम से चंबा की संस्कृति की झलक देखने को मिली. जिले के अलग-अलग जगहों में तैयार प्रोडक्ट प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. जिसका जायजा विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने लिया.
Intro:चंबा के संस्कृति को रूबरू करवाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी ,सभी विभागों ने चंबा के इतिहास को बताया , चबा के खापान सहित अन्य स्थानीय उत्पादों की भी दी जानकारी .
अन्तराष्ट्रीय मिंजर मेले की आज विधिवत तरीके से शुरुआत हो गई है ,जिसमे विधान सभा उप्पाध्यक्ष हंस राज ने मिंजर मेले की शुरुआत की और सभी चंबा वासियों सहित प्रदेश वासियों को बधाई दी , इसके बाद चंबा की संस्कृति कि झलक प्रदर्शनी में देखने को मिली जिसमे चंबा जिला के अलग अलग क्षेत्र में तैयार होने वाले प्रोडक्ट के बारे में विधान सबह उपाध्यक्ष को करीब से विभागों ने बताया की चंबा जिला के करीब दो दर्जन से अधिक विभागों ने अलग अलग चंबा जिला से जुडी चीजों की प्रदर्शनी लगाई हुई थी ,Body:आपको बताते चले की इन सभी प्रदर्शनी को लोगों के लिए तब शुरू किया गया जब विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने विधिवत तरीके से इन प्रदर्शनी में जाकर खुद मुआइना किया ,Conclusion:आपको बताते चले की हार साल हजारों की संख्या में देश विदेश से लोग इस मिंजर त्यौहार को देखने के लिए आते हैं जो चंबा में सभी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को जरूर देखते हैं
अन्तराष्ट्रीय मिंजर मेले की आज विधिवत तरीके से शुरुआत हो गई है ,जिसमे विधान सभा उप्पाध्यक्ष हंस राज ने मिंजर मेले की शुरुआत की और सभी चंबा वासियों सहित प्रदेश वासियों को बधाई दी , इसके बाद चंबा की संस्कृति कि झलक प्रदर्शनी में देखने को मिली जिसमे चंबा जिला के अलग अलग क्षेत्र में तैयार होने वाले प्रोडक्ट के बारे में विधान सबह उपाध्यक्ष को करीब से विभागों ने बताया की चंबा जिला के करीब दो दर्जन से अधिक विभागों ने अलग अलग चंबा जिला से जुडी चीजों की प्रदर्शनी लगाई हुई थी ,Body:आपको बताते चले की इन सभी प्रदर्शनी को लोगों के लिए तब शुरू किया गया जब विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने विधिवत तरीके से इन प्रदर्शनी में जाकर खुद मुआइना किया ,Conclusion:आपको बताते चले की हार साल हजारों की संख्या में देश विदेश से लोग इस मिंजर त्यौहार को देखने के लिए आते हैं जो चंबा में सभी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को जरूर देखते हैं