चंबा: चंबा-पनेला मार्ग पर साहलुईं के पास स्थानीय लोगों को तेंदुए का बच्चा दिखाई दिया. इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. विभागीय टीम ने तेंदुए के बच्चे को सड़क किनारे से पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
वन विभाग की सुरक्षा में तेंदुए का बच्चा
तेंदुए के बच्चे को चोट लगी हुई है. उपचार के लिए उसे पशु चिकित्सालय ले जाया गया. चोट पर मरहम पट्टी कर दी गई है. जब तक उसकी चोट ठीक नहीं हो जाती, उसे विभाग अपनी सुरक्षा में रखेगा. पूरी तरह ठीक होने के बाद बच्चे को जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी. वनमंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मार्ग पर घायल अवस्था में एक तेंदुए का बच्चा मिला है. बच्चे के जख्म का इलाज शुरू करवा दिया गया है. जख्म ठीक होने के उपरांत बच्चे को जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल नूं छोकरो अनुराग पर बढ़ेगा नरेंद्र मोदी का 'अनुराग', बनेंगे स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री