चंबाः जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र को पिछड़ा होने के नाते आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए उद्यान विभाग के साथ मिलकर कदम उठाए जाएंगे. उद्यान विभाग यहां के बागवानों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए योजना चलाएगा.
वर्ल्ड बैंक के साथ मिलकर उद्यान विभाग चंबा के बागवानों को सेब के बेहतर क्वालिटी के पौधे उपलब्ध करवाएगा. एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा ने उद्यान विभाग, कृषि विभाग, जनसिंचाई विभाग की बैठक में वर्ल्ड बैंक द्वारा चलाई जा रही योजना की समीक्षा की.
उद्यान विभाग के अधिकारीयों ने कहा की चुराह में बागवानों के लिए बेहतर क्वालिटी के पौधे दिए जांएगे और क्लस्टर बनाने पर कम किया जा रहा है. चुराह विधानसभा क्षेत्र में करीब 16 क्लस्टर बनाए गए हैं. जहां पर आसपास की पंचायतों के किसानों और बागवानों के लिए विशेष अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करने का भी विषेश ध्यान दिया जाएगा.