चंबाः चुवाड़ी में पटवारी के साथ होमगार्ड जवान द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. संयुक्त पटवार एवं काननूगो महासंघ चंबा अब एक साथ आ गए हैं. सोमवार को संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ चंबा के पदाधिकारियों ने उपायुक्त चंबा डीसी राणा से भेंट कर पटवारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले होमगार्ड पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ चंबा के अध्यक्ष दलजीत सिंह नरयाल, प्रेस सचिव संजीव शर्मा, नरोत्तम सिंह, दीपक व विनय बेदी ने बताया कि पटवार वृत गाहर में एक होमगार्ड जवान ने उक्त पटवारी के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की भी धमकी दी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव: 2 डॉक्टरों की सियासत सोलन में खिलाएगी कमल!