ETV Bharat / state

चंबा में जोरदार बारिश, किसानों के खिले चेहरे - Heavy rain in chamba

चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश होने के बाद किसानों ने खुशी जताई. बारिश नहीं होने के कारण किसानों की मक्की की फसल सुखने की कगार पर पहुंच गई थी. अब किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है.

Strong rains in Chamba  farmers face bloom
चंबा में जोरदार बारिश
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:50 PM IST

चंबा : जिले के पहाड़ी इलाकों में सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है. बरसात अच्छी होने के कारण किसानों ने खुशी जताई है. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल तैयार हो रही है, लेकिन बारिश नहीं होने के चलते मक्की की फसल सूखने लगी थी.

मक्की के साथ-साथ किसानों के लिए अपने मवेशियों को घास की भी समस्या पैदा होने लगी थी. ऐसे में आज सुबह से जमकर हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. किसानों ने बताया कि मक्की की फसल के लिए बारिश ने अमृत का काम किया. अब फसल अच्छी होने की उम्मीद है. दूसरी और किसानों का कहना है कि बिना बारिश के मक्की की फसल सूखने लगी थी. जिसके चलते हमें काफी परेशान होना पड़ रहा था.

वीडियो

सुंदरनगर में भी जोरदार बारिश

प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. कई जगह भारी नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों की फसलों भी बर्बाद हुई है. मंडी जिले के सुंदरनगर में भी जोरदार बारिश होने के कारण पानी घरों और दुकानों में घुस गया. वहीं, मौके पर पहुंचकर विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने जायजा लिया. विधायक ने माना बारिश के कारण लोगों को नुकसान हुआ. जिसकी भरपाई की जाएगी. वहीं, जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें :चंबा में स्टाफ की कमी से जूझ रहा खनन विभाग, कर्मचारियों ने सरकार से की मांग

चंबा : जिले के पहाड़ी इलाकों में सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है. बरसात अच्छी होने के कारण किसानों ने खुशी जताई है. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल तैयार हो रही है, लेकिन बारिश नहीं होने के चलते मक्की की फसल सूखने लगी थी.

मक्की के साथ-साथ किसानों के लिए अपने मवेशियों को घास की भी समस्या पैदा होने लगी थी. ऐसे में आज सुबह से जमकर हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. किसानों ने बताया कि मक्की की फसल के लिए बारिश ने अमृत का काम किया. अब फसल अच्छी होने की उम्मीद है. दूसरी और किसानों का कहना है कि बिना बारिश के मक्की की फसल सूखने लगी थी. जिसके चलते हमें काफी परेशान होना पड़ रहा था.

वीडियो

सुंदरनगर में भी जोरदार बारिश

प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. कई जगह भारी नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों की फसलों भी बर्बाद हुई है. मंडी जिले के सुंदरनगर में भी जोरदार बारिश होने के कारण पानी घरों और दुकानों में घुस गया. वहीं, मौके पर पहुंचकर विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने जायजा लिया. विधायक ने माना बारिश के कारण लोगों को नुकसान हुआ. जिसकी भरपाई की जाएगी. वहीं, जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें :चंबा में स्टाफ की कमी से जूझ रहा खनन विभाग, कर्मचारियों ने सरकार से की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.