ETV Bharat / state

चंबा जिला में भारी बारिश, भरमौर NH पर दूल्हे समेत बाराती दौड़े पैदल

हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बारिश के साथ ही पहाड़ों से चट्टानों के भी दरकने की भी खबरें आ रही हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

भटियात उपमंडल के चुवाड़ी में हादसा.
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:30 PM IST

चंबा: जिले में शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते सफर भी रिस्की हो गया है. भटियात उपमंडल के चुवाड़ी रोड स्थित कालीघार में पहाड़ों से गिरे मलबे और सड़क धंसने की वजह से एक कार खाई में गिरने से बच गई. वहीं, भरमौर एनएच पर चलेड़घार में सड़क बंद होने के चलते पैदल गुजर रहे दूल्हे और बाराती भी अपनी जान बचाकर भागे. जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच जगह-जगह यात्रियों कों मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चुवाड़ी से लाहडू की ओर जा रहे सुरेंद्र वर्मा अपनी सेंट्रो कार से कालीधार से गुजर रहे थे कि अचानक ऊपर से मलबा गिरने लगा और इसी बीच सड़क भी धंस गई. जिस कारण कार का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर की ओर लटक गया. जेसीबी के जरिए कार को सुरक्षित निकाला गया.

भरमौर एनएच पर चलेड़घार में फंसी बारात
वहीं, भरमौर क्षेत्र के छतराड़ी से हड़सर के लिए निकली बारात दूल्हे के साथ भरमौर एनएच पर चलेड़घार में फंस गई. यातायात के लिए सड़क बंद होने के कारण ऊपर से गिर रहे पत्थर और मलबे के बीच ही दूल्हा और बारातियों के साथ सड़क पार करने लगा. इस दौरान जान जोखिम में डालकर दूल्हा और बारातियों के साथ आगे के सफर पर रवाना हुआ.

बारिश और बर्फबारी से लोगों को मिली गर्मी से निजात
उधर, जिले में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और यहां मई माह में भी सर्दी का एहसास हो रहा है.

चंबा: जिले में शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते सफर भी रिस्की हो गया है. भटियात उपमंडल के चुवाड़ी रोड स्थित कालीघार में पहाड़ों से गिरे मलबे और सड़क धंसने की वजह से एक कार खाई में गिरने से बच गई. वहीं, भरमौर एनएच पर चलेड़घार में सड़क बंद होने के चलते पैदल गुजर रहे दूल्हे और बाराती भी अपनी जान बचाकर भागे. जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच जगह-जगह यात्रियों कों मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चुवाड़ी से लाहडू की ओर जा रहे सुरेंद्र वर्मा अपनी सेंट्रो कार से कालीधार से गुजर रहे थे कि अचानक ऊपर से मलबा गिरने लगा और इसी बीच सड़क भी धंस गई. जिस कारण कार का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर की ओर लटक गया. जेसीबी के जरिए कार को सुरक्षित निकाला गया.

भरमौर एनएच पर चलेड़घार में फंसी बारात
वहीं, भरमौर क्षेत्र के छतराड़ी से हड़सर के लिए निकली बारात दूल्हे के साथ भरमौर एनएच पर चलेड़घार में फंस गई. यातायात के लिए सड़क बंद होने के कारण ऊपर से गिर रहे पत्थर और मलबे के बीच ही दूल्हा और बारातियों के साथ सड़क पार करने लगा. इस दौरान जान जोखिम में डालकर दूल्हा और बारातियों के साथ आगे के सफर पर रवाना हुआ.

बारिश और बर्फबारी से लोगों को मिली गर्मी से निजात
उधर, जिले में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और यहां मई माह में भी सर्दी का एहसास हो रहा है.

Intro:लोक सभा चुनाव के लिए हिमाचल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

फलाईंग स्क्वाड, और स्टेटिक सर्वेलैंस टीमों का किया गठन  

बैरियरों और एंटरी प्वांईट को किया सील 


शिमला। 

जिला शिमला में लोक सभा चुनाव के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।सभि पोलिंग बूथों पर शुक्रवार से ही जवान तैनात कर दिए गए है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। सुरक्षा की द़ष्टि से चाक चौबंद कर दिया गया है। बाहरी राज्य सहित हिमाचल के जवानों को चुनाव को लेकर ड्यूटिया सौंप दी है। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियां तैनात की गई है


Body:, जिसमें एच.पी.-1, आई.जी.वी.पी.-2, एस.एस.बी.-1, आर.पी.एफ.-4, सी.आई.एस.एफ.-1, छतीसगढ़-5, महाराष्ट्रा-5, करनाटका-9, केरला-6, गुजरात-2, आंद्रा प्रदेश-3 राजस्थान-8 कंपनियां शामिल है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की उपरोक्त कंपनियां प्रदेश मेें तैनात कर दी गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेश पुलिस के विभिन्न रैंकों के पुलिस कर्मचारी भी चुनाव डियूटी हेतु तैनात किए गए हैं।




फलाईंग स्क्वाड, और स्टेटिक सर्वेलैंस टीमों का किया गठन


भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में फलाईंग स्क्वाड स्टेटिक सर्वेलैंस टीमों का गठन किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 19 होने वाले लोक सभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूर्ण किया जा चुका है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र, निश्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित किए जा सके। 

बैरियरों और एंटरी प्वांईट को किया सील


पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमा पर बैरियरों और एंटरी प्वांईट को सील कर दिया गया है तथा इन सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिन के माध्यम से आने-जाने वाले लोगों एवं वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। चुनाव के दौरान षराब की सप्लाई को रोकने के लिए प्रदेश में स्थापित 26 डिस्टीलाईरिज में के्रंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया है




Conclusion:इस सबंध में एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के इंतजसम किये गए है ।सबी पोलिंग बूथों पर पुलिस जवान तैनात किए गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.