ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में बारिश का कहर, चंबा में लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

चंबा के कई क्षेत्रों में सोमवार को हुई भारी बारिश और ओलों की बरसात ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसी के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी. भारी बारिश से नालों में पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर और मलबा बहकर रास्तों पर आ गया है. पानी के साथ बहकर आए पत्थर लोगों के घर के आंगन तक आ गए हैं.

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:33 PM IST

भारी बारिश से चंबा के लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल.

चंबा: देश और प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी इन दिनों अपने तेवर दिखा रही है. इन क्षेत्रों में अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है, वहीं चंबा में हालात कुछ और ही बने हुए हैं. जिला में भारी बारिश और ओलावृष्टि स्थानीय लोगों के लिए बड़ी आफत बनी हुई है.

chamba
भारी बारिश से चंबा के लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल.

चंबा के कई क्षेत्रों में सोमवार को हुई भारी बारिश और ओलों की बरसात ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसी के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी. जिला के तीसा, सलूणी, डलहौजी, और जिला मुख्यालय में भी जमकर बारिश देखने को मिली. भारी बारिश और ओलों से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.

chamba
भारी बारिश से चंबा के लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल.

ये भी पढ़ें: पटवारखाने जाने के लिए मंडी वासियों को नहीं घिसने पड़ेंगे जूते, अब मोबाइल पर किये जाएंगे जमाबंदी के काम

भारी बारिश से नालों में पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर और मलबा बहकर रास्तों पर आ गया है. पानी के साथ बहकर आए पत्थर लोगों के घर के आंगन तक आ गए हैं. ऐसे में चंबा वासियों को गर्मी के मौसम में बरसात जैसे हालात देखने पड़ रहे हैं. रास्तों में मलबा होने के चलते लोगों को पैदल चलने तक में दिक्कतें आ रही है.

चंबा: देश और प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी इन दिनों अपने तेवर दिखा रही है. इन क्षेत्रों में अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है, वहीं चंबा में हालात कुछ और ही बने हुए हैं. जिला में भारी बारिश और ओलावृष्टि स्थानीय लोगों के लिए बड़ी आफत बनी हुई है.

chamba
भारी बारिश से चंबा के लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल.

चंबा के कई क्षेत्रों में सोमवार को हुई भारी बारिश और ओलों की बरसात ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसी के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी. जिला के तीसा, सलूणी, डलहौजी, और जिला मुख्यालय में भी जमकर बारिश देखने को मिली. भारी बारिश और ओलों से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.

chamba
भारी बारिश से चंबा के लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल.

ये भी पढ़ें: पटवारखाने जाने के लिए मंडी वासियों को नहीं घिसने पड़ेंगे जूते, अब मोबाइल पर किये जाएंगे जमाबंदी के काम

भारी बारिश से नालों में पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर और मलबा बहकर रास्तों पर आ गया है. पानी के साथ बहकर आए पत्थर लोगों के घर के आंगन तक आ गए हैं. ऐसे में चंबा वासियों को गर्मी के मौसम में बरसात जैसे हालात देखने पड़ रहे हैं. रास्तों में मलबा होने के चलते लोगों को पैदल चलने तक में दिक्कतें आ रही है.

Intro:चम्बा सहित डलहौजी मैं जमकर बरसे मेघ ,ओलों को भी बरसात ।

हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी जून के महीने में अपने तेवर दिखा रही है लेकिन बाबजूद इसके हिमाचल प्रदेश का रुख पर्यटक कर रहे है , गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इंद्र देव को याद कर रहे है प्रदेश के कई इलाकों मैं बारिश हो रही है लेकिन कई इलाकों अभी भी बारिश का इंतज़ार हो रहा है ,लेकिन चम्बा ज़िला के कई इलाकों में आज भी जमकर भारी बारिश के साथ ओलों की बरसात देखने को मिली जिससे गतमी से राहत जरूत मिलती नजर आई ।



Body:चम्बा ज़िला के तीसा सलूणी डलहौजी चम्बा में भी जमकर बारिश देखने को मिली हालांकि भारी बारिश और ओलों से किसानों बागवानों को परेशानी झेलनी पड़ी है ।


Conclusion:फिलहाल बारिश और ओर ओलों से गर्मी से राहत जरूर मिली है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.