चंबाः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार शुक्रवार को एक दिवसीय चंबा दौरे पर रहे उन्होंने मेडिकल कॉलेज चंबा का निरीक्षण किया और मरीजों से भी मुलाकात की.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि कंपनी के स्तर पर कुछ शेष औपचारिकताओं और रोगी की केयर के स्टेंडर्ड से जुड़े मानदंडों के पूरा होते ही डायलिसिस विभाग काम करना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की सुविधा भी संबंधित कंपनी ही उपलब्ध में उपलब्ध करवाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार चंबा मेडिकल कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं जुटाने और गुणात्मक सुधार को लेकर तत्परता के साथ कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और फैकल्टी स्टाफ की नियुक्ति रेगुलर आधार पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज को जॉइन करने वाले डॉक्टरों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पर नियुक्ति दी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के भवन सरोल में ही निर्मित होंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि चंबा में मौजूद अस्पताल मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित हो जाने के बाद भी जिला अस्पताल के तौर पर संचालित होता रहेगा.