ETV Bharat / state

कोविड-19 : चंबा में स्वास्थ्य विभाग का रैंडम सैंपलिंग पर जोर, अब तक लिए 1256 सैंपल - चंबा आयुर्वेदिक अस्पताल

चंबा में स्वास्थ्य विभाग तेजी से रैंडम सैंपलिंग पर काम कर रहा है.अभी तक स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 1256 सैंपल लिए जा चुके है. वहीं,पांच दिनों से कोई कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया.

health-department-took-more-than-1200-random-samples-in-chamba
अब तक 1256 लिए सैंपल
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:16 PM IST

चंबा : जिले में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से लोगों की जांच कर रहा है. यही कारण है कि सैंपलिंग का काम तेजी से चल रहा है. सलूणी तीसा, डलहौजी और भरमौर जैसे क्षेत्रों में सैंपलिंग तेजी से हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की काफी संख्या में डॉक्टरों की टीम इस कार्य में जुटी हुई हैं.

वीडियो

अभी तक स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 12 सौ से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उनमें से छह लोग ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. 6 और मामले सामने आए हैं जिसमें 2 साल की बच्ची भी शामिल है, जिनका इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम में तीन स्तर पर कार्य कर रही हैं, हालांकि 5 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर जरूर है.

सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि तीन स्तर पर काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से लोगों के सैंपल लिए जा रहे है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 1256 सैंपल लिए. जिनमे 12 लोगों संक्रमित पाए गए थे, हालांकि इनमे छह लोग नेगेटिव होकर घर जा चुके हैं. बाकि का इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है. पिछले पांच दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया आने से स्वास्थ्य अमले सहित जिले के अधिकारी इसे सही दिशा में जाना मान रहे हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से देश में अब तक 2,872 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 120 मौतें भी शामिल हैं.

34 हजार से ज्यादा ठीक

मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से अब तक देश में 34,109 लोग स्वस्थ हो गए हैं. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए रिकॉर्ड 3,956 लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अब तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. देशभर के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 53,946 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 24 घंटे के दौरान बढ़े 911 एक्टिव केस भी शामिल हैं. इस महामारी से अब तक सबसे अधिक 1,135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 625, मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232, दिल्ली में 129, राजस्थान में 126, उत्तर प्रदेश में 104, तमिलनाडु में 74 और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:कोविड हेल्थ सेंटर में तब्दील हुआ डलहौजी सिविल अस्पताल, तैयारियां पूरी

चंबा : जिले में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से लोगों की जांच कर रहा है. यही कारण है कि सैंपलिंग का काम तेजी से चल रहा है. सलूणी तीसा, डलहौजी और भरमौर जैसे क्षेत्रों में सैंपलिंग तेजी से हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की काफी संख्या में डॉक्टरों की टीम इस कार्य में जुटी हुई हैं.

वीडियो

अभी तक स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 12 सौ से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उनमें से छह लोग ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. 6 और मामले सामने आए हैं जिसमें 2 साल की बच्ची भी शामिल है, जिनका इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम में तीन स्तर पर कार्य कर रही हैं, हालांकि 5 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर जरूर है.

सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि तीन स्तर पर काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से लोगों के सैंपल लिए जा रहे है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 1256 सैंपल लिए. जिनमे 12 लोगों संक्रमित पाए गए थे, हालांकि इनमे छह लोग नेगेटिव होकर घर जा चुके हैं. बाकि का इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है. पिछले पांच दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया आने से स्वास्थ्य अमले सहित जिले के अधिकारी इसे सही दिशा में जाना मान रहे हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से देश में अब तक 2,872 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 120 मौतें भी शामिल हैं.

34 हजार से ज्यादा ठीक

मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से अब तक देश में 34,109 लोग स्वस्थ हो गए हैं. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए रिकॉर्ड 3,956 लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अब तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. देशभर के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 53,946 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 24 घंटे के दौरान बढ़े 911 एक्टिव केस भी शामिल हैं. इस महामारी से अब तक सबसे अधिक 1,135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 625, मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232, दिल्ली में 129, राजस्थान में 126, उत्तर प्रदेश में 104, तमिलनाडु में 74 और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:कोविड हेल्थ सेंटर में तब्दील हुआ डलहौजी सिविल अस्पताल, तैयारियां पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.