चंबा: शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चंबा के चुवाड़ी में एक मिठाई की दुकान का औचक निरीक्षण कर लड्डू के सैंपल भरे. विभाग की टीम ने इस दौरान मौके पर पंद्रह किलो मिठाई नष्ट करवाई. मिठाई की दुकान से एकत्रित लड्डू के सैंपल जांच के लिए कंडाघाट प्रयोगशाला भेज दिए हैं.
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को ऑनलाइन शिकायत मिली थी कि चुवाड़ी में एक मिठाई विक्रेता गुणवत्ताहीन मिठाई बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंबा दीपक आनंद की अगुवाई में विभागीय टीम ने दुकान पर दबिश देकर दुकान में सजी मिठाइयों की गुणवत्ता की परख की.
विभाग की टीम ने इस दौरान दुर्गंध वाली 15 किलो की मिठाई को तुरंत नष्ट करवाया. गुणवत्ता पर संदेह होने पर दुकान से लडडू का सैंपल भी लिया गया, जिसे जांच के लिए कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट में यदि यह सैंपल फेल हो जाता है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा महेश कश्यप ने बताया कि शिकायत के आधार पर चुवाड़ी में लड्डू का सैंपल लिया है. इसके अतिरिक्त 15 किलो मिठाई भी नष्ट करवाई गई है. बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मणिमहेश यात्रा के दौरान सजे लंगरों पर कार्रवाई कर खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरे थे और जांच के लिए कंडाघाट भिजवाए थे और अब चुवाड़ी में विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.