मंडी: जिला मंडी के जिम संचालकों ने सरकार और प्रशासन से जिम शुरू करने की अनुमति देने या फिर जिम संचालकों के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग उठाई है. शनिवार को जिम संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल में विनोद, यतीश कटोच, अरूण ठाकुर, बाबू और सैंडी सहित अन्य जिम संचालक व फिटनेस ट्रेनर मौजूद रहे. जिम संचालकों का कहना है कि भारत सरकार ने सभी दुकानों, कार्यालयों और अन्य प्रकार के संस्थानों को सुचारू कर दिया है, तो फिर जिम खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. अनुमति न देकर सरकार 'फिट इंडिया मूवमेंट' के अभियान को धक्का लगा रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने सुलझाई मां-बेटे के लापता होने की गुत्थी, ठियोग में बगीचे से किया बरामद
जिम संचालकों ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं, वह उनकी पूरी तरह से पालना करने को तैयार हैं. इसलिए सरकार को जिम दोबारा से शुरू करने की अनुमति दे देनी चाहिए. वहीं, जिम संचालकों ने सरकार और प्रशासन को साफ तौर पर कहा है कि जिम खोलने की अनुमति न देने पर जिम संचालकों और फिटनेस ट्रेनरों के लिए राहत पैकेज जारी किया जाए. चूंकि किराए के भवनों में जिम खोले गए हैं, जिनका लाखों रुपयों का भुगतान देने को हो गया है, जबकि आमदनी कुछ भी नहीं है.
वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिम संचालकों आश्वस्त किया है कि सरकार इनकी समस्या को लेकर गंभीर है. इस संदर्भ में जल्द ही कोई न कोई फैसला ले लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मुंबई में छाई मंडी की जूही राजपूत, मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर-20 की बनी सेमीफाइनलिस्ट