ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर शहर से इकट्ठा किया कूड़ा, रावी नदी किनारे लगाया ठिकाने - महा श्रमदान पर्व

गांधी जयंती के मौके पर इक्टठा किए गए कूड़े को रावी नदी के किनारे ठिकाने लगाया गया था. कूड़े के ढेर से रावी का पानी प्रदूषित हो रहा है.

रावी नदी में कूड़ा लगाया ठिकाने
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:00 PM IST

चंबा: गांधी जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय को अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर कचरा मुक्त करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इस गंदगी को वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित नहीं किया गया है. गांधी जयंती के मौके पर इक्टठा किए गए कूड़े को रावी नदी के किनारे ठिकाने लगाया गया था. कूड़े के ढेर से रावी का पानी प्रदूषित हो रहा है.

इससे पहले भी कई बार नगर परिषद चंबा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कूड़े को रावी नदी के किनारे डंप करने पर आमने-सामने हो चुके हैं. कूड़ें की डंपिंग के लिए सही स्थान न होने पर गंदगी को ठिकाने लगाना नगर परिषद चंबा के लिए चुनौती बन गया है. वहीं, रावी को गंदगी से बचाना भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए कठिन कार्य है.

जानकारी के अनुसार शहर से निकलने वाला टनों के हिसाब से कूड़े-कर्कट को कुरांह के कूड़ा-संयंत्र केंद्र में निष्पादित किया जाता रहा है, लेकिन समय के साथ यहा गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए थे. लोगों ने कूड़े को आग लगाना शुरू कर दिया था. आग से उठने वाले जहरीले धुएं स्थानीय लोगों को पेरशानी हो रही थी

ये भी पढ़ें: तेज गति से वाहन चलाना पड़ा महंगा, चालान के साथ ही लाइसेंस भी जब्त

ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद एनजीटी ट्रिब्यूनल ने इस मामला में हस्तक्षेप किया और कूड़े को जलाना बंद करवा दिया गया. नप चंबा ने कई अन्य जगहों पर कूड़ा संयंत्र केंद्र के लिए जगह तलाशी की, लेकिन लोगों के विरोध के कारण नप कूड़ा संयंत्र दूसरी जगह स्थापित नही कर सका. चंबा जनमंच के अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने किचन के ठोस अपशिष्ट के लिए निष्पादन केंद्र बनाया था. उन्होंने कहा कि 15 सालों में नप चंबा ने कोई खाद नहीं बनाई है. चंबा निष्पादन केंद्र बनाने के लिए साथ लगती पंचायतों से किसी प्रकार की एनओसी भी नहीं ली गई है.

उन्होंने बताया कि मात्र एक प्रधान से कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए हैं. शहर से निकलने वाले कूड़े का निष्पादन करने का जिम्मा नप चंबा का है. शहर से निकलने वाला कूड़ा कहां फेंका जा रहा है इसका पूरा रिकॉर्ड नप चंबा के पास है.

ये भी पढ़ें: आशीष सिक्टा के नामांकन वापस लेने से पार्टी को मिलेगी मजबूती- अनुराग ठाकुर

सदर विधायक पवन नैयर का कहना है कि कूड़ा संयंत्र केंद्र को चालू करवा दिया गया है और कूड़े को वैज्ञानिक ढंग से निष्पादित किया जा रहा है. इसके साथ ही पॉलीथीन और प्लास्टिक लोनिवि को दिया जाएगा.

चंबा: गांधी जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय को अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर कचरा मुक्त करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इस गंदगी को वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित नहीं किया गया है. गांधी जयंती के मौके पर इक्टठा किए गए कूड़े को रावी नदी के किनारे ठिकाने लगाया गया था. कूड़े के ढेर से रावी का पानी प्रदूषित हो रहा है.

इससे पहले भी कई बार नगर परिषद चंबा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कूड़े को रावी नदी के किनारे डंप करने पर आमने-सामने हो चुके हैं. कूड़ें की डंपिंग के लिए सही स्थान न होने पर गंदगी को ठिकाने लगाना नगर परिषद चंबा के लिए चुनौती बन गया है. वहीं, रावी को गंदगी से बचाना भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए कठिन कार्य है.

जानकारी के अनुसार शहर से निकलने वाला टनों के हिसाब से कूड़े-कर्कट को कुरांह के कूड़ा-संयंत्र केंद्र में निष्पादित किया जाता रहा है, लेकिन समय के साथ यहा गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए थे. लोगों ने कूड़े को आग लगाना शुरू कर दिया था. आग से उठने वाले जहरीले धुएं स्थानीय लोगों को पेरशानी हो रही थी

ये भी पढ़ें: तेज गति से वाहन चलाना पड़ा महंगा, चालान के साथ ही लाइसेंस भी जब्त

ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद एनजीटी ट्रिब्यूनल ने इस मामला में हस्तक्षेप किया और कूड़े को जलाना बंद करवा दिया गया. नप चंबा ने कई अन्य जगहों पर कूड़ा संयंत्र केंद्र के लिए जगह तलाशी की, लेकिन लोगों के विरोध के कारण नप कूड़ा संयंत्र दूसरी जगह स्थापित नही कर सका. चंबा जनमंच के अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने किचन के ठोस अपशिष्ट के लिए निष्पादन केंद्र बनाया था. उन्होंने कहा कि 15 सालों में नप चंबा ने कोई खाद नहीं बनाई है. चंबा निष्पादन केंद्र बनाने के लिए साथ लगती पंचायतों से किसी प्रकार की एनओसी भी नहीं ली गई है.

उन्होंने बताया कि मात्र एक प्रधान से कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए हैं. शहर से निकलने वाले कूड़े का निष्पादन करने का जिम्मा नप चंबा का है. शहर से निकलने वाला कूड़ा कहां फेंका जा रहा है इसका पूरा रिकॉर्ड नप चंबा के पास है.

ये भी पढ़ें: आशीष सिक्टा के नामांकन वापस लेने से पार्टी को मिलेगी मजबूती- अनुराग ठाकुर

सदर विधायक पवन नैयर का कहना है कि कूड़ा संयंत्र केंद्र को चालू करवा दिया गया है और कूड़े को वैज्ञानिक ढंग से निष्पादित किया जा रहा है. इसके साथ ही पॉलीथीन और प्लास्टिक लोनिवि को दिया जाएगा.

Intro:महाश्रमदान दिवस पर एकत्रित कूड़ा कर्कट रावी नदी में लगाया ठिकाने,

गांधी जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय को भले ही अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर कचरा मुक्त कर दिया है। मगर इस गंदगी का निष्पादित वैज्ञानिक तरीके से नहीं किया गया है। महा श्रमदान पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित की गई गंदगी को रावी नदी के किनारे ठिकाने लगाया गया। इससे रावी नदी के पानी में जहर घुल रहा है।हालांकि इस मामले को लेकर कई बार नगर परिषद चंबा और प्रशासन सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आमने सामने रहे हैं। मगर कूड़ा संयंत्र के पूरी तरह से क्रियान्वित न हो पाने की सूरत में गंदगी को ठिकाने लगाना नगर परिषद चंबा के लिए चुनौती बन गया है। वहीं, रावी को गंदगी से बचाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए भी कठिन कार्य है। Body:जानकारी के अनुसार शहर से निकलने वाले टनों के हिसाब से कूड़े-कर्कट को कुरांह के कूड़ा-संयंत्र केंद्र में निष्पादित किया जाता रहा है। मगर समय के साथ-साथ गंदगी के ढेर यहां लगने शुरू हो गए। कूूड़े को आग लगाने के मामले भी सामने आए। इससे जहरीला धुआं, ग्राम पंचायत मैहला, गागला, दलगंणा कुरांह के लिए बीमारियों का कारण बन गया।ग्रामीणों के प्रदर्शन एनजीटी ट्रिब्यूनल के हस्तक्षेप के बाद इसे बंद करवा दिया गया। हालांकि, नप चंबा ने कई अन्य जगहों पर भी कूड़ा संयंत्र केंद्र के लिए जगह तलाशी गई। मगर लोगों के विरोध के चलते नप कूड़ा संयंत्र दूसरी जगह स्थापित करने में सफल नहीं हो पाई। ऐसे में अब नप चंबा कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र को आरंभ करवाया गया है। बावजूद इसके महा श्रमदान पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित की गई गंदगी को रावी नदी के किनारे ठिकाने लगाया गया।Conclusion:चंबा जनमंच के अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने किचन के ठोस अपशिष्ट के लिए निष्पादन केंद्र बनाया था। उन्होंने कहा कि 15 सालों में नप चंबा ने कोई खाद नहीं बनाई गई। नप चंबा निष्पादन केंद्र बनाने के लिए साथ लगती पंचायतों से किसी प्रकार की एनओसी नहीं ली गई है।मात्र एक प्रधान से कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए हैं। शहर से निकलने वाले कूड़े का निष्पादन करने का जिम्मा नप चंबा का है। शहर से निकलने वाला कूड़ा कहां-कहां फैंका जा रहा है। इसकी उनके पास पूरा रिकॉर्ड है।
सदर विधायक पवन नैयर का कहना है कि कूड़ा संयंत्र केंद्र को जल्द ही चालू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से कूड़े को निष्पादित किया जा रहा है। पॉलीथीन और प्लास्टिक लोनिवि को दिया जाएगा
Last Updated : Oct 4, 2019, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.