हमीरपुर: जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जिला में भारी नुकसान हुआ है, वहीं नदी-नालों-खड्डों में पानी का स्तर बढ़ गया है. इस दौरान सुजानपुर विधानसभा के जंदड्डू गांव में जलस्तर बढ़ने से एक चरवाहा खड्ड में फंस गया.
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड में फंसे हुए शख्स को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने गद्दी और उसके पशु को उफनते पानी से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
3 से 4 मिनट के वायरल वीडियो में ग्रामीण उफनते पानी के बीच एक रस्सी के सहारे पहले गद्दी को बचाया और फिर भेड़-बकरियों को बचाकर सही स्थान पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. यह गद्दी कुछ दिनों से गांव के आसपास भेड़ों के साथ डेरा डाले हुए थे. गद्दी चंबा जिला के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री वीरेंद्र कंवर का पटलवार, कांग्रेस के कर्ज को उतारने के लिए अब सरकार ले रही कर्ज