चंबा: प्रदेश में कोविड-19 के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. हिमाचल में कोरोना से बचाव को लेकर कर्फ्यू जारी है. सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए कर्फ्यू में काफी हद तक ढील दी है.
कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद समयावधि के अनुसार 7 घंटे के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खुलने लगी हैं. कोई भी दुकानदार लोगों से अधिक पैसा ना वसूले इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्य कर रहा है.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों में बिकने वाला सामान नकली तो नहीं है, इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अलग तरह के 4 सैंपल लिए हैं. विभाग ने सैंपल को कंडाघाट भेज दिया है जिसके बाद अब इसकी आगामी रिपोर्ट का इंतजार है.
बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दुकानों से सैंपल भर रहा है जहां खराब सामान बेचा जा रहा है. खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोगों की सेहत से कोई खिलवाड़ ना हो इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 4 सैंपल भरे हैं और इन्हें जांच के लिए कंडाघाट लेब भेज दिया है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हजार 940 हो गई है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76 तक पहुंच चुका है जबकि प्रदेश में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना