ETV Bharat / state

फायर सीजन को लेकर पहाड़ों पर खोखले पड़ रहे विभाग के दावे, सीकरी बीट में धूं-धूं कर जली वन संपदा

चंबा की सीकरी बीट में रविवार दोपहर बाद आग लग गई, लेकिन उस आग को बुझाने के लिए वहां वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं दिखा. जिसके चलते सीकरी बीट के जंगल धूं-धूं कर जल गया. स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 3:02 PM IST

सीकरी बीट के जंगल में लगी आग

चंबा: फायर सीजन को लेकर वन विभाग के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. प्रदेश में पहाड़ों में जगलों में लगी आग को बुझाने के लिए विभाग के पास कोई उचित प्रबंध नहीं है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 15 जून से फायर सीजन शुरू हो गया है, जो कि15 जुलाई तक चलेगा. फायर सीजन को लेकर वन विभाग हमेशा मुस्तैद रहता है. जगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए पूरे प्रदेश में वन विभाग की ओर से उमण्डलों में टीमें गठित की गई हैं. जबकि जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में वन विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

fire in sikri beat of chamba
सीकरी बीट के जंगल में लगी आग

बता दें कि जिले की सीकरी बीट में रविवार दोपहर बाद आग लग गई, लेकिन उस आग को बुझाने के लिए वहां वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं दिखा. जिसके चलते सीकरी बीट के जंगल धूं-धूं कर जल गया. पहाड़ी इलाकों में आए दिन जंगलों में आग लग रही है, लेकिन उसे बुझाने के लिए विभाग के पास कोई उचित प्रबंध नहीं है.

सीकरी बीट के जंगल में लगी आग

ये भी पढे़ं-अब गर्मी के साथ पैसे भी बरसाएंगे 'सूर्यदेव', करना होगा ये काम

डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा का कहना है कि फायर सीजन को लेकर टीमें गठित की गई हैं. कुछ स्थानों पर ऊंचाई ज्यादा होने से जंगलों में पहुंचने में वक्त लगता है, जिसके चलते तब तक आग अपना काम कर चुकी होती है. हालांकि, फिर भी विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए प्रयासरत है.

बता दें कि फायर सीजन जून माह से शुरू हो गया है. ऐसे में विभाग द्वारा टीमें गठित की गई हैं, लेकिन चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से ये फायर वाचर और टीमें कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढे़ं-चंबा के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग बोला- हमें नहीं कोई जानकारी

चंबा: फायर सीजन को लेकर वन विभाग के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. प्रदेश में पहाड़ों में जगलों में लगी आग को बुझाने के लिए विभाग के पास कोई उचित प्रबंध नहीं है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 15 जून से फायर सीजन शुरू हो गया है, जो कि15 जुलाई तक चलेगा. फायर सीजन को लेकर वन विभाग हमेशा मुस्तैद रहता है. जगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए पूरे प्रदेश में वन विभाग की ओर से उमण्डलों में टीमें गठित की गई हैं. जबकि जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में वन विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

fire in sikri beat of chamba
सीकरी बीट के जंगल में लगी आग

बता दें कि जिले की सीकरी बीट में रविवार दोपहर बाद आग लग गई, लेकिन उस आग को बुझाने के लिए वहां वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं दिखा. जिसके चलते सीकरी बीट के जंगल धूं-धूं कर जल गया. पहाड़ी इलाकों में आए दिन जंगलों में आग लग रही है, लेकिन उसे बुझाने के लिए विभाग के पास कोई उचित प्रबंध नहीं है.

सीकरी बीट के जंगल में लगी आग

ये भी पढे़ं-अब गर्मी के साथ पैसे भी बरसाएंगे 'सूर्यदेव', करना होगा ये काम

डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा का कहना है कि फायर सीजन को लेकर टीमें गठित की गई हैं. कुछ स्थानों पर ऊंचाई ज्यादा होने से जंगलों में पहुंचने में वक्त लगता है, जिसके चलते तब तक आग अपना काम कर चुकी होती है. हालांकि, फिर भी विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए प्रयासरत है.

बता दें कि फायर सीजन जून माह से शुरू हो गया है. ऐसे में विभाग द्वारा टीमें गठित की गई हैं, लेकिन चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से ये फायर वाचर और टीमें कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढे़ं-चंबा के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग बोला- हमें नहीं कोई जानकारी

Intro:फायर सीजन को लेकर वन विभाग के दावे खोखले , पहाड़ों पे आग बुझाने के नही उचित प्रबंध , ऐसे जलती ही वन संपदा । हिमाचल प्रदेश मे 15 जून से 15 जुलाई तक फ़ायर सीजन शुरू हुआ इसके लिए पूरे प्रदेश में वन विभाग द्वारा सभी उमण्डलों मैं टीमें गठित की है है ताकि वनों में लगी आग पे काबू पाया जा सके ,लेकिन चम्बा ज़िला के पहाड़ी इलाकों में ये वन विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे है , जी हां चम्बा ज़िला के सीकरी बीट मैं लगी आग को बुझाने वालां शायद आज कोई नही दिखा जिसके चलते जंगल धू धू कर जल्ट रहे ,आपको बताते चले कि फायर सीजन को लेकर बिभाह हमेशा मुस्तैद रहता है लेकिन जिस तरह पहाड़ी इलाकों में आह लगती है उसे बुझाने के लिए विभाह के पास कोई उचित प्रबंध नही है ।


Body:आपको बताते चले कि दोपहर बाद सीकरी बीट मैं आग लगी जिसे देखते हुए उन जंगलों में कोई भी कर्मचारी वन विभाग का नही पहुंच सका ।


Conclusion:क्या कहते है डीएफओ चम्बा निशांत मंढोतरा वजिन दूसरी ओर निशांत मंढोतरा का कहना है कि टीमें गठित की गई है फायर सीजन को लेकर लेकिन कुछ स्थानों पे ऊंचाई ज्यादा होने से जंगलो मैं पहुंचने में बाकत लगता है तब तक आग अपना काम कर चुकी होती है ।फिर भी हम प्रयासरत है कि जंगलों को आग से बचाया जा सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.