चंबा: चंबा के विकास खंड भरमौर की 31 ग्राम पंचायतों में चुनावी शेड्यूल तय कर दिया गया है. इसके तहत भरमौर विकास खंड की पंचायतों में दो चरणों में चुनाव होंगे. इनमें 17 जनवरी और 19 जनवरी को दो चरणों में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया है.
भरमौर विकास की ग्राम पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी पंचायत कार्यालय की ओर से जोर-शोर से लगे हुए हैं. खबर की पुष्टि निर्वाचन अधिकारी और खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल गुराडा ने की है.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने प्रदेशभर में पंचायती राज चुनाव तीन चरणों में करवाने का फैसला लिया है. भरमौर विकास खंड कुल 31 पंचायतों में से 16 पंचायतों में 17 जनवरी और 15 में 19 जनवरी को चुनाव होंगे.
प्रथम चरण 17 जनवरी को
भरमौर के निर्वाचन अधिकारी पंचायत और खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा ने बताया कि खंड की ग्राम पंचायत कुगती, चैबिया, खणी, तुंदा, पूलन, सियूंर, बडग्रां, सांह, बजोल, क्वारसी, ग्रोंडा, न्याग्रां, दुर्गेठी, रूणूहकोठी, सैहली और होली के 88 वॉर्डों में प्रथम चरण के तहत 17 जनवरी को चुनाव होंगे.
दूसरा चरण 19 जनवरी को
दूसरे चरण में खंड की ग्राम पंचायत प्रंघाला, हड़सर, संचूई, गरोला, भरमौर, चन्हौता, घरेड, कुठेड, दयोल, लामू, कुलेठ, ग्रीमा, जगत, और उलांसा में 19 जनवरी को चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. जबकि अन्य कर्मचारियों की तैनाती भी प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है.
खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा कहा कि विकास खंड भरमौर की 31 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों की पहली रिर्हसल 30 दिसंबर को भरमौर में होगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ!