ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में अब प्रदेश स्तर पर होगी EMRS की प्रवेश परीक्षा, Online Apply की प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट - eklavya schools admission update

हिमाचल प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा अब राज्य स्तर पर होगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू हो गया है. कब है लास्ट डेट ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (eklavya model residential school) (eklavya model residential school in hp) (emrs himachal pradesh).

eklavya model residential school
अब प्रदेश स्तर पर होगी EMRS की प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 3:56 PM IST

जानकारी देते हुए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश हेतू परीक्षा अब राज्य स्तर पर होगी. राज्य के हर जिले में एक परीक्षा केंद्र बनेगा और इसमें ST वर्ग के विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे. पूर्व में स्कूल से संबंधित जनजातीय क्षेत्र के नौनिहाल ही इस परीक्षा के लिए पात्र थे. लिहाजा भारत सरकार के जनजातीय विकास मंत्रालय की ओर से इस मर्तबा यह व्यवस्था की है.

बड़ी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को इस प्रवेश परीक्षा के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है और इसके पैटर्न में भी बदलाव होगा. यानी कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर इसमें सवाल परीक्षार्थियों से पूछे जाएंगे. बहरहाल प्रवेश परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की समयावधि तय की है.

खबर की पुष्टि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने की है. जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से इस मर्तबा प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. लिहाजा प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में भी इस बार बदलाव होगा. बताया जा रहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर इस मर्तबा परीक्षा ली जाएगी. प्रवेश परीक्षा हेतू प्रदेश के हर जिला में केंद्र स्थापित किए जायेंगें. बता दें कि पूर्व में प्रवेश परीक्षा हेतू संबंधित जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले बच्चे ही पात्र रहते थे. लिहाजा इस मर्तबा राज्य भर में जिनके पास एसटी का प्रमाण पत्र है, वह इस प्रवेश परीक्षा हेतू आवेदन कर सकते हैं.

Read Also- हिमाचल में सड़क के नाम पर जुगाड़: घर जिंदा पहुंचने के लिए यहां बस से उतरकर सड़क के गड्ढे भरती हैं सवारियां

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में कुल चार ईएमआरएस चल रहे हैं. जिनके लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को होगी. इस बार यह परीक्षा प्रदेश स्तर पर होगी. उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल के एसटी बच्चे, जिन्होंने इसी वर्ष पांचवीं की परीक्षा पास की है, वह इसके लिए पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि निचार को छोड़ अन्य तीन विद्यालयों के लिए तीस तीस बच्चों का चयन होगा.जिनमें पंद्रह लड़के व इतनी ही लड़कियां शामिल होंगी, जबकि निचार स्थित ईएमआरएस हेतू 30 लड़के और 30 लड़कियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बताया कि मैरिट के आधार पर यह चयन होगा. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 9 परीक्षा केंद्र पूर्व में ही स्थापित किए हैं, जबकि सभी जिलों में जिला स्तर पर भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 24 जून तक इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में 12 जून तक बारिश से राहत, मौसम रहेगा साफ

जानकारी देते हुए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश हेतू परीक्षा अब राज्य स्तर पर होगी. राज्य के हर जिले में एक परीक्षा केंद्र बनेगा और इसमें ST वर्ग के विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे. पूर्व में स्कूल से संबंधित जनजातीय क्षेत्र के नौनिहाल ही इस परीक्षा के लिए पात्र थे. लिहाजा भारत सरकार के जनजातीय विकास मंत्रालय की ओर से इस मर्तबा यह व्यवस्था की है.

बड़ी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को इस प्रवेश परीक्षा के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है और इसके पैटर्न में भी बदलाव होगा. यानी कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर इसमें सवाल परीक्षार्थियों से पूछे जाएंगे. बहरहाल प्रवेश परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की समयावधि तय की है.

खबर की पुष्टि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने की है. जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से इस मर्तबा प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. लिहाजा प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में भी इस बार बदलाव होगा. बताया जा रहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर इस मर्तबा परीक्षा ली जाएगी. प्रवेश परीक्षा हेतू प्रदेश के हर जिला में केंद्र स्थापित किए जायेंगें. बता दें कि पूर्व में प्रवेश परीक्षा हेतू संबंधित जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले बच्चे ही पात्र रहते थे. लिहाजा इस मर्तबा राज्य भर में जिनके पास एसटी का प्रमाण पत्र है, वह इस प्रवेश परीक्षा हेतू आवेदन कर सकते हैं.

Read Also- हिमाचल में सड़क के नाम पर जुगाड़: घर जिंदा पहुंचने के लिए यहां बस से उतरकर सड़क के गड्ढे भरती हैं सवारियां

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में कुल चार ईएमआरएस चल रहे हैं. जिनके लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को होगी. इस बार यह परीक्षा प्रदेश स्तर पर होगी. उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल के एसटी बच्चे, जिन्होंने इसी वर्ष पांचवीं की परीक्षा पास की है, वह इसके लिए पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि निचार को छोड़ अन्य तीन विद्यालयों के लिए तीस तीस बच्चों का चयन होगा.जिनमें पंद्रह लड़के व इतनी ही लड़कियां शामिल होंगी, जबकि निचार स्थित ईएमआरएस हेतू 30 लड़के और 30 लड़कियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बताया कि मैरिट के आधार पर यह चयन होगा. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 9 परीक्षा केंद्र पूर्व में ही स्थापित किए हैं, जबकि सभी जिलों में जिला स्तर पर भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 24 जून तक इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में 12 जून तक बारिश से राहत, मौसम रहेगा साफ

Last Updated : Jun 8, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.