चंबा: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके चंबा जिले में महसूस किए गए. भूकंप शुक्रवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर आया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
-
Earthquake of magnitude 2.9 on the Richter scale occurred in Chamba, Himachal Pradesh at 0625 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of magnitude 2.9 on the Richter scale occurred in Chamba, Himachal Pradesh at 0625 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 6, 2020Earthquake of magnitude 2.9 on the Richter scale occurred in Chamba, Himachal Pradesh at 0625 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 6, 2020
हालांकि, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 73 किलोमीटर उत्तर में 11 किलोमीटर गहराई में था.
बता दें कि हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यहां भूकंप के झटके आए दिन महसूस किए जाते हैं. चंबा समेत हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिले भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पड़ते हैं. चंबा में इससे पहले 23 अक्टूबर को भी 2.7 की तीव्रता वाला भूकंप आ चुका है.
हिमालयी क्षेत्र होने के कारण हिमाचल भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील वर्ग यानी कि जोन चार-पांच में आता है. चंबा. कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर और कुल्लू सिस्मिक जोन पांच में आते हैं और शिमला, सोलन, सिरमौर, लाहौल स्पीति जोन चार में आते हैं.