चंबा: पुलिस लाइन चंबा में जिला स्तरीय अपराध बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जिला चंबा ने की. बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने और मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तगर्त कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया गया.
इस बैठक मे पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चंबा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, व जिला चंबा पुलिस के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के उपरांत जब्त की गई कुल 03.739 किलोग्राम चरस/ भांग को जिला पुलिस की ड्रग डिस्पोज कमेटी के सामने जलाया गया.
'लोगों के सहयोग से ही यह सब कुछ संभव हो पाया है'
एसपी चंबा अरुण कुमार ने बताया कि जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस विभाग काफी हद तक कामयाब रहा है. लोगों के सहयोग से ही यह सब कुछ संभव हो पाया है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को लोगों के साथ समझते स्थापित कर अपराध के खिलाफ आगामी कार्रवाई बढ़ाने की बात कही.