चंबाः कोविड नियमों का पालन करवाने व लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन उपायुक्त चंबा की अगुवाई में शहर के औचक निरीक्षण पर निकला. शहर में स्थित दुकानों में बिना मास्क बैठे दुकानदारों व ग्राहकों को चालान या टेस्ट का ऑप्शन दिया गया.
पांच दुकानदारों सहित ग्राहकों को कोविड टेस्ट के लिए भेजा
पांच दुकानदारों सहित ग्राहकों को कोविड टेस्ट करवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों में भेजा गया. प्रशासनिक अमले ने डोगरा बाजार में भी व्यवस्थाएं जांची. इस दौरान उपायुक्त ने डोगरा बाजार से शहर के मुख्य चौक को वन-वे के तहत ही वाहनों की आवाजाही करवाने संबंधित निर्देश दिए. टीम ने पंजाब नेंशनल बैंक की मुख्य शाखा में भी निरीक्षण कर ग्राहकों व बैंक कर्मियों को कोविड नियमों का पालन करने बारे सख्त निर्देश जारी किए.
उपायुक्त चंबा ने बताया
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी प्रलयकारी है. लोग कोविड नियमों का पालन कर के ही अपना व अपने परिवारों का बचाव कर सकते हैं. इसी के चलते दुकानदारों व लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासनिक अमला निकला है. कोविड नियमों का पालन न करने पर अब सख्ती की जाएगी.
बिना मास्क बाजार में पाए जाने पर लगेगा जुर्माना
बिना मास्क बाजार में पाए जाने पर भारी भरकम जुर्माना भी जड़ा जाएगा. इस दौरान चालान या टेस्ट का ऑप्शन देते हुए कोविड टेस्ट करवाने के लिए दुकानदार व ग्राहक भी भेजे गए. प्रशासनिक अमले ने दुकानदारों को दुकानों में सेनिटाइजर रखने, बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामान न देने संबंधी भी हिदायतें दी.
ये भी पढ़ें- रहस्य: क्या किन्नौर के लिप्पा गांव उड़कर पहुंचे थे बौद्ध धर्मगुरु पद्म संभव? हकीकत बताती रिपोर्ट