चंबा: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाती नजर आ रही हैं. मंत्रिमंडल में दो पद अभी खाली हैं. चर्चा ये भी है कि दो मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी भी हो सकती है. ऐसे में चार विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
वहीं, चंबा जिला में भी मंत्रिमंडल का विस्तार काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चंबा में चर्चाओं का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चंबा जिला की 5 सीटों में से 4 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास है और इन चारों में से किसी एक को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना बनी हुई है.
बता दें कि जयराम सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के समय भटियात विधानसभा क्षेत्र के विक्रम सिंह जरियाल का नाम काफी सुर्खियों में रहा था. यही वजह है कि अब लोगों को उम्मीद है कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में विक्रम सिंह जरियाल को जगह मिल सकती है.
लोकसभा चुनावों के दौरान जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा आए थे तो उन्होंने साफ कहा था कि जिस विधानसभा क्षेत्र की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी, उसे बड़ी सौगात मिल सकती है. पूरे देश की वोट प्रतिशत की बात करें तो भटियात विधानसभा क्षेत्र से जीत का मार्जिन सबसे ज्यादा बताया जा रहा था. यही वजह है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
लोगों ने बताया कि चंबा जिला देश में एक पिछड़ा क्षेत्र घोषित हुआ है और अगर चंबा के किसी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिलती है तो जिला के पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है. पहले की सरकारों में चंबा जिला से दो-दो मंत्री भी रह चुके हैं जिनमें सागर चंद नय्यर, किशोरी लाल वैद्य, शिवकुमार उपमन्यु ,आशा कुमारी, ठाकुर सिंह भरमौरी और भी कई नेता हैं जो हिमाचल की राजनीति में अपना प्रभाव छोड़ चुके हैं.