ETV Bharat / state

नागरिक अस्पताल डलहौजी का औचक निरीक्षण, टीम ने व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

नागरिक अस्पताल डलहौजी का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डॉ. निपुण ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर संतोष जाहिर कर अस्पताल के प्रभारी डॉ. विपिन ठाकुर की तारीफ की.

Civil Hospital Dalhousie
नागरिक अस्पताल डलहौजी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:59 PM IST

चंबाः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने अपनी टीम के साथ नागरिक अस्पताल डलहौजी का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ प्रबंध उपनिदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी व एसपीओ अनादि गुप्ता, डॉ. संजय रणौत भी मौजूद रहे.

अस्पताल के प्रभारी डॉ. विपिन ठाकुर की तारीफ

निरीक्षण के बाद डॉ. निपुण ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर संतोष जाहिर कर अस्पताल के प्रभारी डॉ. विपिन ठाकुर की तारीफ की. जिसका उल्लेख उन्होंने अस्पताल की विजिटर बुक में भी किया.

वीडियो.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और अन्य तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बेहतरीन प्रबंधन के लिए सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी और एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर की पीठ थपथपाई और बेहतर प्रबंधन पर उन्हें बधाई भी दी. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में कोविड सेंटर में सेवाएं दे रहे पूरे स्टाफ की सराहना कर उनका मनोबल भी बढ़ाया.

इसी प्रकार निरंतर बेहतर व्यवस्था बनाएं रखे अस्पतालः डॉ. निपुण

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर बेहतर व्यवस्था बनाएं रखें. निरीक्षण के पश्चात डॉ. निपुण ने पत्रकारों को बताया कि नागरिक अस्पताल डलहौजी की मौजूदा व्यवस्था बेहतरीन है. नागरिक अस्पताल डलहौजी को कोरोना काल में डीसीएचसी बनाया गया था. जहां अब अस्थाई तौर पर सामान्य सेवाएं शुरू कर दी हैं.

4 अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति

वहीं, डॉ. निपुण जिंदल ने यह भी कहा कि अस्पताल में स्टाफ कर्मचारियों के पद शीघ्र भरने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखकर शीघ्र समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भी प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत प्रसव गृह को संचालित करने के लिए 4 अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति की गई है.

अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

बहरहाल निरीक्षण करने आई टीम अस्पताल की व्यवस्थाओं से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आई. इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश सोनी, डॉ. नवदीप राठौर, डॉ. सुमित अत्री सहित वार्ड सिस्टर चंचला ठाकुर और अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- करसोग में स्वच्छता की अलख जगा रहा शिवा महिला मंडल देहरी, लोगों को दिया ये संदेश

चंबाः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने अपनी टीम के साथ नागरिक अस्पताल डलहौजी का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ प्रबंध उपनिदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी व एसपीओ अनादि गुप्ता, डॉ. संजय रणौत भी मौजूद रहे.

अस्पताल के प्रभारी डॉ. विपिन ठाकुर की तारीफ

निरीक्षण के बाद डॉ. निपुण ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर संतोष जाहिर कर अस्पताल के प्रभारी डॉ. विपिन ठाकुर की तारीफ की. जिसका उल्लेख उन्होंने अस्पताल की विजिटर बुक में भी किया.

वीडियो.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और अन्य तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बेहतरीन प्रबंधन के लिए सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी और एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर की पीठ थपथपाई और बेहतर प्रबंधन पर उन्हें बधाई भी दी. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में कोविड सेंटर में सेवाएं दे रहे पूरे स्टाफ की सराहना कर उनका मनोबल भी बढ़ाया.

इसी प्रकार निरंतर बेहतर व्यवस्था बनाएं रखे अस्पतालः डॉ. निपुण

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर बेहतर व्यवस्था बनाएं रखें. निरीक्षण के पश्चात डॉ. निपुण ने पत्रकारों को बताया कि नागरिक अस्पताल डलहौजी की मौजूदा व्यवस्था बेहतरीन है. नागरिक अस्पताल डलहौजी को कोरोना काल में डीसीएचसी बनाया गया था. जहां अब अस्थाई तौर पर सामान्य सेवाएं शुरू कर दी हैं.

4 अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति

वहीं, डॉ. निपुण जिंदल ने यह भी कहा कि अस्पताल में स्टाफ कर्मचारियों के पद शीघ्र भरने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखकर शीघ्र समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भी प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत प्रसव गृह को संचालित करने के लिए 4 अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति की गई है.

अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

बहरहाल निरीक्षण करने आई टीम अस्पताल की व्यवस्थाओं से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आई. इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश सोनी, डॉ. नवदीप राठौर, डॉ. सुमित अत्री सहित वार्ड सिस्टर चंचला ठाकुर और अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- करसोग में स्वच्छता की अलख जगा रहा शिवा महिला मंडल देहरी, लोगों को दिया ये संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.