चंबाः जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल में वीरवार को वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों की ओर से पेश किए गए सांस्कृितक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया. इस दौरान बच्चों ने उन्हें नाटी के लिए मंच पर आमंत्रित किया. विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी बच्चों का निमंत्रण स्वीकार करते हुए नाटी पर थिरकने का आनंद लिया. उपाध्यक्ष को बच्चों के साथ कदम से कदम मिला कर नाटी डालते हुए देख पंडाल में मौजूद लोगों ने भी खूब तालियां बजाई.
बता दें कि इससे पहले भी विधानसभा उपाध्यक्ष कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में नाटी पर झूम चुके हैं और लोगों से अपनी संस्कृति को बचाने की अपील कर चुके हैं.