ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा: हृदय गति रुकने से दिल्ली के श्रद्धालु की मौत - chamba news

चंबा जिला में इन दिनों चल रही प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान दिल्ली से आए एक श्रद्धालु की डल झील में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. शव को रविवार को रेस्क्यू टीम की मदद से हड़सर लाया जाएगा.

मणिमहेश
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:45 AM IST

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के पर आए एक श्रद्धालु की डल झील में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. शव को रविवार के दिन हड़सर लाया जाएगा. बहरहाल मणिमहेश यात्रा में हृदय गति रुकने से यात्री की मौत होने का यह पहला मामला है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के 57 वर्षीय हरविंद्रर मणिमहेश यात्रा पर आया थे. शनिवार को डल झील पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें चिकित्सा शिविर पहुंचाया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि शव को उपमंडल मुख्यालय भरमौर तक लाने के लिए मणिमहेश डल झील से हड़सर तक लाने के लिए 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा. एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि है कि यह घटना शनिवार देर शाम को हुई है.

लिहाजा शव को रविवार को रेस्क्यू टीम की मदद से हड़सर लाया जाएगा. जिसके बाद सिविल अस्पताल भरमौर में तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के पर आए एक श्रद्धालु की डल झील में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. शव को रविवार के दिन हड़सर लाया जाएगा. बहरहाल मणिमहेश यात्रा में हृदय गति रुकने से यात्री की मौत होने का यह पहला मामला है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के 57 वर्षीय हरविंद्रर मणिमहेश यात्रा पर आया थे. शनिवार को डल झील पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें चिकित्सा शिविर पहुंचाया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि शव को उपमंडल मुख्यालय भरमौर तक लाने के लिए मणिमहेश डल झील से हड़सर तक लाने के लिए 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा. एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि है कि यह घटना शनिवार देर शाम को हुई है.

लिहाजा शव को रविवार को रेस्क्यू टीम की मदद से हड़सर लाया जाएगा. जिसके बाद सिविल अस्पताल भरमौर में तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की डल झील में हृदय गति रूकने से मौत हो गई है। शव को रविवार के दिन हड़सर लाया जाएगा। बहरहाल मणिमहेश यात्रा में हृदय गति रूकने से यात्री की मौत होने का यह पहला मामला है।

Body:जानकारी के अनुसार दिल्ली का 57 साल का हरविंद्रर मणिमहेश यात्रा पर आया था। शनिवार को डल झील पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे चिक्तिसा शिविर में पहुंचाया जहां उसकी मृत घोषित कर दिया। शव को उपमंडल मुख्यालय भरमौर तक लाने में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा। Conclusion:एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह का कहना है कि यह देर शाम की घटना है। लिहाजा शव को रविवार को रेस्क्यू टीम की मदद से हडसर लाया जाएगा। जिसके बाद सिविल अस्पताल भरमौर में तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे वारिसों को सौंपा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.