ETV Bharat / state

बर्फबारी से बदहाल सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे DC, अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश - dc chamba

उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने एसडीएम चुराह को निर्देश दिये गए कि विभागों के साथ समन्वय बनाकर बिजली, पानी और सड़कों की बहाली के कार्य की गति में और तेजी लाएं. उन्होंने चुराह उपमंडल में हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तलब की.

चंबा
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 11:59 PM IST

चंबा: सोमवार को डीसी हरिकेश मीणा बर्फबारी से चंबा में बदहाल बिजली, पेयजल और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. उपायुक्त ने इस दौरान सेवाओं की बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया.

निरिक्षण करते डीसी चंबा
निरिक्षण करते डीसी चंबा
undefined

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेवाओं की जल्द बहाली के लिए पंचायत स्तर पर टीमें गठित की जाएं. एसडीएम चुराह को निर्देश दिये गए कि विभागों के साथ समन्वय बनाकर बिजली, पानी और सड़कों की बहाली के कार्य की गति में और तेजी लाएं. उन्होंने चुराह उपमंडल में हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तलब की.

डीसी ने कहा कि सेवाओं की बहाली में यदि उपकरणों या अन्य जरूरतों की दरकार है, तो उसे तुरंत जिला प्रशासन के ध्यान में लाया जाए ताकि जिला प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सके. बिजली बोर्ड को प्रभावी और अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली बहाली जल्द हो सके. उपायुक्त ने यह भी कहा कि शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी यदि भारी बर्फबारी के चलते नुकसान हुआ है, तो संबंधित विभाग उसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द सौंपे.

निरिक्षण करते डीसी चंबा
निरिक्षण करते डीसी चंबा
undefined

उपायुक्त नए लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क बहाली के काम में लगाई गई जेसीबी मशीनों से पूरा दिन काम लिया जाए न कि कुछ घंटों की अवधि के लिए. उपायुक्त ने कहा कि पेड़ों के गिरने से भी सेवाओं की बहाली में दिक्कतें आ रही हैं. संबंधित विभाग इसको लेकर भी गंभीरता बरते और पेड़ों को सड़कों या बिजली की लाइनों से हटाने की दिशा में कार्य किया जाए.


चंबा: सोमवार को डीसी हरिकेश मीणा बर्फबारी से चंबा में बदहाल बिजली, पेयजल और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. उपायुक्त ने इस दौरान सेवाओं की बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया.

निरिक्षण करते डीसी चंबा
निरिक्षण करते डीसी चंबा
undefined

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेवाओं की जल्द बहाली के लिए पंचायत स्तर पर टीमें गठित की जाएं. एसडीएम चुराह को निर्देश दिये गए कि विभागों के साथ समन्वय बनाकर बिजली, पानी और सड़कों की बहाली के कार्य की गति में और तेजी लाएं. उन्होंने चुराह उपमंडल में हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तलब की.

डीसी ने कहा कि सेवाओं की बहाली में यदि उपकरणों या अन्य जरूरतों की दरकार है, तो उसे तुरंत जिला प्रशासन के ध्यान में लाया जाए ताकि जिला प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सके. बिजली बोर्ड को प्रभावी और अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली बहाली जल्द हो सके. उपायुक्त ने यह भी कहा कि शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी यदि भारी बर्फबारी के चलते नुकसान हुआ है, तो संबंधित विभाग उसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द सौंपे.

निरिक्षण करते डीसी चंबा
निरिक्षण करते डीसी चंबा
undefined

उपायुक्त नए लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क बहाली के काम में लगाई गई जेसीबी मशीनों से पूरा दिन काम लिया जाए न कि कुछ घंटों की अवधि के लिए. उपायुक्त ने कहा कि पेड़ों के गिरने से भी सेवाओं की बहाली में दिक्कतें आ रही हैं. संबंधित विभाग इसको लेकर भी गंभीरता बरते और पेड़ों को सड़कों या बिजली की लाइनों से हटाने की दिशा में कार्य किया जाए.


डीसी चंबा की दो टूक बिजली पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल करने की दिशा में उठाए जाएं सभी आवश्यक कदम।


उपायुक्त हरिकेश मीणा ने आज तीसा क्षेत्र का दौरा करके बर्फबारी और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और सेवाओं की बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि सेवाओं की जल्द बहाली के लिए पंचायत स्तर पर टीमें गठित की जाएं। उन्होंने एसडीएम चुराह को निर्देश देते हुए कहा कि वह विभागों के साथ समन्वय बनाकर बिजली, पानी और सड़कों की बहाली के कार्य की गति में और तेजी लाएं। उन्होंने चुराह उपमंडल में हुए नुकसान की रिपोर्ट भी अविलंब तलब की।

उन्होंने कहा कि सेवाओं की बहाली में यदि उपकरणों या अन्य जरूरतों की दरकार है तो उसे तुरंत जिला प्रशासन कि ध्यान में लाया जाए ताकि जिला प्रशासन उस पर कार्यवाही कर सके। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड को प्रभावी तरीके से और अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली बहाली जल्द हो सके। उपायुक्त ने यह भी कहा कि शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी यदि भारी बर्फबारी के चलते नुकसान हुआ है तो संबंधित विभाग उसकी रिपोर्ट तैयार करके जल्द सौंपे।

उपायुक्त नए लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क बहाली के काम में लगाई गई जेसीबी मशीनों से पूरा दिन काम लिया जाए न कि कुछ घंटों की अवधि के लिए। उपायुक्त ने कहा कि पेड़ों के गिरने से भी सेवाओं की बहाली में दिक्कतें आ रही हैं। संबंधित विभाग इसको लेकर भी गंभीरता बरते और पेड़ों को सड़कों या बिजली की लाइनों से हटाने की दिशा में कार्य किया जाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.