चंबा: पहाड़ी इलाकों में देर रात हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों की कमर तोड़ने का काम किया है. भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से सेब के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते बागवान काफी परेशान हो गए हैं.
बारिश और ओलावृष्टि से सेब की फसल खराब
ओलावृष्टि की वजह से सेब के बगीचों में छोटे-छोटे सेब लगे हुए थे, लेकिन जिन्हें काफी नुकसान हुआ है. ओले गिरने से अधिकतर सेब के बगीचों में सेब पूरी तरह से दागी हो गए हैं. इसके चलते आने वाले समय में बागवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि दागी सेब की बाजार में कीमत न के बराबर होती है. बागवानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े.
बागवानों की सरकार से आर्थिक सहायता की मांग
स्थानीय बागवानों का कहना है कि देर रात भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से उनके सेब के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है. सेब के बगीचों में सेब पूरी तरह से दागी हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में वह सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें आर्थिक रूप से सहायता दी जाए ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. एक तरफ से कोरोनावायरस का दौर तो वहीं दूसरी और प्राकृतिक रूप से ओलावृष्टि होने से बागवानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू: अब तक 3 हजार 686 लोगों के कटे चालान, 24 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना