चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. पिछले दो दिनों से डलहौजी सहित चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भारी बारिश के चलते डलहौजी सलूनी मार्ग पर सुंडला के पास भूस्खलन होने से पूरी तरह बंद हो गया है.
जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतारें देखने को मिली. हालंकि मार्ग छह घंटे बंद रहा जिसके चलते चंबा और डलहौजी की तरफ जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात से डलहौजी सलूनी में जमकर भारी बारिश का दौर जारी रहा जिससे मार्ग भूस्खलन व मलबा गिरने से पूरी तरह बंद हो गया था.
यात्रियों का कहना हैं की डलहौजी सलूनी को जाने वाला मार्ग बंद हो गया हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ा रही हैं ..
ये भी पढ़े:15 अगस्त की तैयारियां पूरी, जानें CM जयराम सहित अन्य मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा
वहीं दूसरी और एएसई डलहौजी डीएस पठानिया का कहना हैं कि चंबा जिला में 40 से अधिक मार्ग भारी बारिश के कारण बंद है जिन्हें खोलने का प्रयास जारी हैं जल्द मार्ग बहाल किए जाएंगे.