चंबा: डलहौजी नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. सर्दी के मौसम में अब मरीजों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए हीटिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
प्रत्येक वार्ड में मरीजों के लिए ये सुविधा उपलब्ध रहेगी.बता दें कि हीटिंग सिस्टम लगने से अब दिसंबर से लेकर मार्च तक सर्दी से मरीजों को राहत मिलेगी. शिमला और मनाली के बाद अब डलहौजी जैसे हिल स्टेशन में नागरिक अस्पताल को ये सुविधा मिलने जा रही है.
डलहौजी नागरिक अस्पताल के बीएमओ डॉ विपिन ठाकुर ने कहा कि मरीजों को ठंड से निजात दिलाने के लिए अस्पताल में हीटिंग सिस्टम लगाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ट्रांसफमार लगा दिया जाएगा. शिमला और मनाली के बाद अब डल्हौजी में ये सुविधा उपलव्ध रहेगी.
ये भी पढे़ं: स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिरमौर में बनेंगे 41 कलस्टर, गांव ऐसे होंगे कचरा मुक्त