डलहौजी: डलहौजी नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को शनिवार को नगर परिषद के प्रांगण में शपथ दिलाई गई. उपमंडलाधिकारी जगन ठाकुर ने रानी शर्मा को अध्यक्ष और संजीव पठानिया को नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पर्यटन नगरी डलहौजी का करेंगे विकास
शपथ ग्रहण समारोह में जिला बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर मौजूद रहे. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की शपथ ग्रहण के बाद डीएस ठाकुर ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में डलहौजी को पर्यटन की दृष्टि से प्राथमिकता के आधार विकसित किया जाएगा.
डलहौजी के समुचित विकास के लिए करेंगे काम
नगर परिषद अध्यक्ष रानी शर्मा और उपाध्यक्ष संजीव पठानिया ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी के समुचित विकास के लिए तन्मयता से कार्य करेंगे. शहर को सुंदर, स्वच्छ व व्यवस्थित करने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा. डलहौजी के सभी वार्ड में समान विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरु कर डलहौजी के विकास की गाथा लिखी जाएगी.
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद डलहौजी के नव निर्वाचित पार्षद अजय सिंह चौहान, रेणु देवी, प्रतिमा ठाकुर, प्रदेश बीजेपी सचिव विनोद महाजन, बीजेपी जिला सचिव अशोक बकरिया, बीजेपी डलहौजी मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, महासचिव देस राज बसन्त, पूर्व पर्यटन निदेशक आशीष चड्डा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम