डलहौजी: देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के कारण देश की आर्थिकी पर भी असर पड़ा है. कोरोना वायरस के कारण हिमाचल में पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. जिला चंबा के डलहौजी व्यापार मंडल द्वारा दुकानदारों की विभिन्न मांगों को लेकर तैयार किया गया एक मांग पत्र एसडीएम जगन ठाकुर डलहौजी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रेषित किया गया. जिसमें व्यापार मंडल ने समस्त दुकानदारों को कोरोना काल के समय में पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया.
व्यापार मंडल डलहौजी के प्रवक्ता गुरचरण कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थियों के कारण यहां का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि डलहौजी का व्यापार पूरी तरह से पर्यटन उद्योग पर ही निर्भर है. उन्होंने बताया कि सरकार के दुकानें खोलने के आदेश के बावजूद यहां बहुत ही कम दुकानदार अपनी दुकान खोल रहे हैं. जब तक पर्यटक नहीं आएंगे तब तक यहां का कारोबार चल ही नहीं सकता जिस कारण दुकानें खोलने का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता.
व्यापार मंडल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि डलहौजी की परिस्थितियों के मद्देनजर डलहौजी की समस्याओं को एक विशेष दृष्टि से देखा जाए क्योंकि यहां की परिस्थितियां शहरों की अपेक्षा भिन्न है. स्थानीय जनसंख्या बहुत कम होने के कारण यहां का कारोबार पूरी तरह से पर्यटन उद्योग पर ही निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पाॅजिटिव मां की रिपोर्ट नेगेटिव, 7 साल की बच्ची की फिर होगी सैंपलिंग