चंबा: कोरोना वायरस के चलते डलहौजी प्रशासन ने होटल व्यवसायियों और टैक्सी चालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. डलहौजी प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जो भी पर्यटक बाहर से आते हैं उनकी पूरी जानकारी रखी जाए और उनके मेडिकल फॉर्म भरे जाएं, ताकि किसी तरह के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन तैयार रहे.
प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों के बारे में प्रशासन को जानकारी होना लाजमी है, ताकि किसी भी खतरे को समय से पहले निपटा जा सके. हालांकि, टैक्सी चालकों से भी कहा गया है कि वह जब भी किसी पर्यटक को अपनी गाड़ी में लाएं, उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दें. ऐसे में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. हालांकि डलहौजी प्रशासन ने इसके बारे में नागरिक अस्पताल डलहौजी को सचेत रहने के हिदायत जारी की है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार रहे.
डलहौजी के एसडीएम डॉ. मुरारी लाल ने कहा कि होटल व्यवसायियों और टैक्सी चालकों को आदेश दिए गए हैं कि वो पर्यटकों की पूरी जानकारी मुहैया करवाए और जितने पर्यटन डलहौजी पहुंचते हैं, उनके मेडिकल फॉर्म भरकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाए, ताकि समय रहते इनकी जांच हो सके.
बता दें कि डलहौजी एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों की संख्या में यहां घूमने आते हैं. वहीं, इन दिनों बारिश ने पर्यटकों के पहियों में ब्रेक लगाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: चंबा में टूट रहे 'मुसीबतों के पहाड़', भरमौर NH में 48 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप