चंबा: जिला चंबा में सोमवार को कर्फ्यू में 1 घंटे की अधिक ढील के दौरान लोगों की भीड़ खरीदारी करने के जिला मुख्यालय चंबा पहुंची. इस दौरान लोगों ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर खरीदारी की, लेकिन लोगों की भीड़ का बाजार में पहुंचना चिंता का सबब बन सकता है.
बता दें कि प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार डीसी चंबा की ओर से जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें खोलने और नगर परिषद व नगर पंचायत के अधीन परिक्षेत्र में केवल सब्जी, राशन, दवाइयां, मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल रिपेयर, स्टेशनरी की दुकानें सुबह 10 से 2 बजे तक कर्फ्यू ढील के दौरान खोलने की अनुमति दी गई है. सोमवार को चंबा में लोगों की भीड़ ने प्रशासन की चिंताओं को बढ़ा दिया है.
मोबाइल रिचार्ज विक्रेता रमेश ने बताया कि 1 महीने से अधिक समय के बाद कुछ दुकानों के खुलने से लोगों ने राहत महसूस की है. वहीं, दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है. वहीं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनकर ही खरीदारी करने के लिए आना चाहिए.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम चंबा में सोमवार को कुछ हद तक विफल होते नजर आए. लोगों की अत्यधिक भीड़ का पहुंचना ही कोरोना संक्रमण का मुख्य कारण बन सकता है. इस दौरान कुछ लोग इकट्ठा होकर डीसी कार्यालय के बाहर पास बनवाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें वहां से वापस भेजा, लेकिन लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण को न्योता देती दिख रही था.
ये भी पढ़ें: विपक्ष पर भड़के CM जयराम, कहा- ऐसी सीख दे रहे जैसे उन्हीं को हो पूरी दुनिया का ज्ञान