चंबा : प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुआ कथित घोटाला प्रदेश सरकार का पीछा नहीं छोड़ रहा है. पहले स्वास्थ्य विभाग निदेशक की गिरफ्तारी, उसके बाद स्वास्थ्य निदेशक से बात करने वाले व्यक्ति को स्टेट विजिलेंस ने शिमला से गिरफ्तार किया. जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक भूचाल सा आ गया है.
प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अलग अलग जिलों में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. आज जिला चंबा मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वास्थ्य घोटले को लेकर पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
पठानिया ने कहा की प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सब ठीक नहीं चल रहा है. कभी पीपीई किट घोटाला कभी सेनिटाइजर घोटाला तो कभी पैसों के लेनेदेन को लेकर ऑडियो सामने आ रहा है, लेकिन प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल इस्तीफा देते हैं. ऐसे में साफ जाहिर होता है की सरकार किसको बचा रही है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच तब तक नहीं हो सकती जब तक मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं होता. अगर मामले में सही तरीके से जांच नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.
यह है मामला
प्रदेश में कुछ दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें 5 लाख रुपयों के लेनदेन की बात थी. इसके बाद स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया गया था. जिस व्यक्ति ने पैसे देने की बात की उसे हाल ही में स्टेट विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में लेनदेन की बात के बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हुई, जिसका अब कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है.