ETV Bharat / state

आशा कुमारी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- चंबा में मेडिकल सुविधाओं का अभाव और बढ़ रहे कोरोना के मामले - Himachal latest news

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी से छह बार की विधायिका आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस काल में उस तरह की अनुपालना नहीं कराई गई हैं, जिसके चलते अब दिक्कत खड़ी हो रही है. आशा कुमारी ने बताया है कि ग्रामीण इलाकों में अब सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकार के ग्रामीण इलाकों को लेकर प्रबंध उस तरह के नहीं है जिसके चलते अब उसके बाद पेश आ रही है.

chb
फोटो
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:01 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी से छह बार की विधायिका आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस काल में उस तरह की अनुपालना नहीं कराई गई हैं, जिसके चलते अब दिक्कत खड़ी हो रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि चंबा जिला के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का अभाव है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव

मेडिकल कॉलेज में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है जिसके चलते मरीजों को इस कोरोना वायरस काल में जूझना पड़ रहा है लेकिन ना तो भाजपा के विधायक और ना ही सरकार यहां पर सुविधा देने में कामयाब हुई है. हैरानी इस बात को लेकर होती है कि सरकार कहती है कि डबल इंजन की सरकार है लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य सुविधाएं ना होना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करता है.

वीडियो..

उन्होंने कहा है कि जो सरकार ने वेंटिलेटर दिए हैं उनमें से अधिकतर बंद हैं और जो ठीक है उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है क्योंकि पैरामेडिकल स्टाफ की भारी दिक्कत है. डॉक्टर की कमी है उसके बावजूद भी इस महामारी में कैसे इलाज हो पाएगा समझ नहीं आता है.

ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है कोरोना

आशा कुमारी ने बताया है कि ग्रामीण इलाकों में अब सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार के ग्रामीण इलाकों को लेकर प्रबंध उस तरह के नहीं है, जिसके चलते अब उसके बाद पेश आ रही है. आशा कुमारी ने बताया है कि सरकार को अधिक सैंपलिंग करवानी चाहिए ताकि जितने अधिक मामले सामने आएंगे तो उससे लोगों का इलाज हो सकता है लेकिन बहुत सारे ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी तक सैंपलिंग नहीं हुई है जिसके चलते मुश्किल बढ़ सकती है.

पैरामेडिकल स्टाफ की है भारी कमी

आशा कुमारी ने हमला करते हुए कहा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर की भारी कमी है सिर्फ बेड लगाने से सुविधाएं नहीं मिल जाती हैं. उसके लिए उचित प्रबंध भी करने होंगे ऑक्सीजन की प्रयास मात्रा होनी चाहिए. साथ में पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है जिसके चलते परेशानी बढ़ रही है ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सीटी स्कैन की सुविधा भी मुहैया करवाई जाए ताकि लोगों को दिक्कत ना हो सके.

32 वेंटिलेटरों में से 10 कर रहे कार्य

आशा कुमारी ने बताया है कि सरकार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 32 बैंक लेटर की सुविधा दी गई थी लेकिन उसमें से अधिकतर खराब है और 10 वेंटिलेटर ठीक हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई भी डॉक्टर नहीं है पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है और डॉक्टर की भी कमी होने से इस महामारी के दौर में दिखते बढ़ सकती हैं. वहीं, सरकार को चाहिए कि जल्दी से जल्दी पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को पूरा करें और जो अन्य सुविधाएं हैं इस महामारी के दौर में वह भी मुहैया हो ताकि लोगों को दिक्कत ना हो सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

चंबाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी से छह बार की विधायिका आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस काल में उस तरह की अनुपालना नहीं कराई गई हैं, जिसके चलते अब दिक्कत खड़ी हो रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि चंबा जिला के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का अभाव है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव

मेडिकल कॉलेज में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है जिसके चलते मरीजों को इस कोरोना वायरस काल में जूझना पड़ रहा है लेकिन ना तो भाजपा के विधायक और ना ही सरकार यहां पर सुविधा देने में कामयाब हुई है. हैरानी इस बात को लेकर होती है कि सरकार कहती है कि डबल इंजन की सरकार है लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य सुविधाएं ना होना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करता है.

वीडियो..

उन्होंने कहा है कि जो सरकार ने वेंटिलेटर दिए हैं उनमें से अधिकतर बंद हैं और जो ठीक है उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है क्योंकि पैरामेडिकल स्टाफ की भारी दिक्कत है. डॉक्टर की कमी है उसके बावजूद भी इस महामारी में कैसे इलाज हो पाएगा समझ नहीं आता है.

ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है कोरोना

आशा कुमारी ने बताया है कि ग्रामीण इलाकों में अब सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार के ग्रामीण इलाकों को लेकर प्रबंध उस तरह के नहीं है, जिसके चलते अब उसके बाद पेश आ रही है. आशा कुमारी ने बताया है कि सरकार को अधिक सैंपलिंग करवानी चाहिए ताकि जितने अधिक मामले सामने आएंगे तो उससे लोगों का इलाज हो सकता है लेकिन बहुत सारे ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी तक सैंपलिंग नहीं हुई है जिसके चलते मुश्किल बढ़ सकती है.

पैरामेडिकल स्टाफ की है भारी कमी

आशा कुमारी ने हमला करते हुए कहा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर की भारी कमी है सिर्फ बेड लगाने से सुविधाएं नहीं मिल जाती हैं. उसके लिए उचित प्रबंध भी करने होंगे ऑक्सीजन की प्रयास मात्रा होनी चाहिए. साथ में पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है जिसके चलते परेशानी बढ़ रही है ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सीटी स्कैन की सुविधा भी मुहैया करवाई जाए ताकि लोगों को दिक्कत ना हो सके.

32 वेंटिलेटरों में से 10 कर रहे कार्य

आशा कुमारी ने बताया है कि सरकार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 32 बैंक लेटर की सुविधा दी गई थी लेकिन उसमें से अधिकतर खराब है और 10 वेंटिलेटर ठीक हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई भी डॉक्टर नहीं है पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है और डॉक्टर की भी कमी होने से इस महामारी के दौर में दिखते बढ़ सकती हैं. वहीं, सरकार को चाहिए कि जल्दी से जल्दी पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को पूरा करें और जो अन्य सुविधाएं हैं इस महामारी के दौर में वह भी मुहैया हो ताकि लोगों को दिक्कत ना हो सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.