चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए चंबा रवाना होंगे. सीएम के दौरे के लिए प्रशासन की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम के चंबा दौरे को लेकर गरनोटा हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग का अभ्यास भी किया.
बता दें कि गुरूवार को जयराम ठाकुर के दौरे में भट्टियात विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10.30 बजे शिमला से गरनोटा हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बात सीएम मुख्यमंत्री गरनोटा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखने के बाद 11.30 बजे धारटा मोड़ से नलोह चरण-दो के सड़क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे.
सीएम इस दौरान नगर पंचायत चुवाडी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला रखने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भरमौर के लिए रवाना होंगे. सीएम शाम करीब 4:00 बजे भरमौर में संचुईं से भरमाणी के लिए प्रस्तावित रोपवे का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद सीएम पुराने बस स्टैंड के पास नवनिर्मित साडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री 27 सितंबर को सुबह 9.35 बजे पट्टी में भरमौर- हड़सर सड़क का भूमिपूजन करेंगे और नागरिक चिकित्सालय भरमौर के भवन की आधारशिला भी रखेंगे. जिसके बाद सीएम चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.