ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को चंबा रवाना होंगे सीएम, भट्टियात को मिलेगी 75 करोड़ की सौगात - CM in chamba

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए चंबा रवाना होंगे. प्रशासन ने सीएम के दौरे को लेकर लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है.

प्रशासन की तैयारियां
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:58 PM IST

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए चंबा रवाना होंगे. सीएम के दौरे के लिए प्रशासन की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम के चंबा दौरे को लेकर गरनोटा हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग का अभ्यास भी किया.

बता दें कि गुरूवार को जयराम ठाकुर के दौरे में भट्टियात विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10.30 बजे शिमला से गरनोटा हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बात सीएम मुख्यमंत्री गरनोटा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखने के बाद 11.30 बजे धारटा मोड़ से नलोह चरण-दो के सड़क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे.

सीएम इस दौरान नगर पंचायत चुवाडी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला रखने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भरमौर के लिए रवाना होंगे. सीएम शाम करीब 4:00 बजे भरमौर में संचुईं से भरमाणी के लिए प्रस्तावित रोपवे का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद सीएम पुराने बस स्टैंड के पास नवनिर्मित साडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री 27 सितंबर को सुबह 9.35 बजे पट्टी में भरमौर- हड़सर सड़क का भूमिपूजन करेंगे और नागरिक चिकित्सालय भरमौर के भवन की आधारशिला भी रखेंगे. जिसके बाद सीएम चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए चंबा रवाना होंगे. सीएम के दौरे के लिए प्रशासन की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम के चंबा दौरे को लेकर गरनोटा हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग का अभ्यास भी किया.

बता दें कि गुरूवार को जयराम ठाकुर के दौरे में भट्टियात विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10.30 बजे शिमला से गरनोटा हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बात सीएम मुख्यमंत्री गरनोटा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखने के बाद 11.30 बजे धारटा मोड़ से नलोह चरण-दो के सड़क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे.

सीएम इस दौरान नगर पंचायत चुवाडी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला रखने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भरमौर के लिए रवाना होंगे. सीएम शाम करीब 4:00 बजे भरमौर में संचुईं से भरमाणी के लिए प्रस्तावित रोपवे का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद सीएम पुराने बस स्टैंड के पास नवनिर्मित साडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री 27 सितंबर को सुबह 9.35 बजे पट्टी में भरमौर- हड़सर सड़क का भूमिपूजन करेंगे और नागरिक चिकित्सालय भरमौर के भवन की आधारशिला भी रखेंगे. जिसके बाद सीएम चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल जिले के भट्टियात विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। इसके चलते बुधवार को हेलीकॉप्टर ने गरनोटा में लैंडिंग का अभ्यास किया। इस दौरान स्थानीय विधायक बिक्रम जरयाल ने सीएम दौरे की तैयारियों का जायजा भी लिया। बहरहाल गुरूवार को जयराम ठाकुर के दौरे में विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी मिलेगी।
Body:तयशुद्धा कार्यक्रम के तक्षत सीएम गरूवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10.30 बजे शिमला से गरनोटा हेलीपैड चुवाड़ी पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री गरनोटा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखने के पश्चात 11.30 बजे चुवाडी में धारटा मोड़ से नलोह चरण द्वितीय के संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री द्रमनाला से रजेईं, पातका से डलहौजी सड़क और मन्द्रिहार से फगोट व धुंडीयारा से कहलूं सड़क के द्वितीय चरण का भूमि पूजन करेंगे । मुख्यमंत्री इसी दौरान नगर पंचायत चुवाडी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला भी रखेंगे और चुवाडी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री भरमौर के लिए रवाना होंगे । मुख्यमंत्री सांय 4:00 बजे भरमौर में संचुईं से भरमाणी के लिए प्रस्तावित रोपवे का भूमि पूजन करने के पश्चात पुराने बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित साडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे l
मुख्यमंत्री 27 सितंबर को सुबह 9.35 बजे पट्टी में भरमौर- हड़सर सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन करेंगे और नागरिक चिकित्सालय भरमौर के भवन की आधारशिला भी रखेंगे । इसके पश्चात मुख्यमंत्री ददमां में निर्मित होने वाले औद्योगिक परीक्षण संस्थान भवन की आधारशिला रखेंगे व ददमां से चलेड संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के पश्चात चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। Conclusion:बहरहाल सीएम के दो दिवसीय चंबा जिले के दौरे को लेकर तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.