चंबा: हिमाचल में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. चंबा जिला की रावी नदी उफान पर हैं. मानसून की भारी बारिश के चलते प्रदेश में सैकड़ों सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है.
चंबा बस स्टैंड के पास सड़क का 50 मीटर हिस्सा टूटकर रावी नदी में समां गया है, जिससे चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है.
आपको बताते चले कि मणिमहेश यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. एक्सिएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि भारी बारिश और रावी नदी के उफान से सड़क का हिस्सा टूटने से एनएच बंद कर दिया गया है, जैसे ही पानी कम होता हैं तो मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं प्रदेश में करीब 490 करोड़ा का नुकसान हुआ है. प्रदेश का हर जिला भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. लैंडस्लाइड होने से करीब 827 सड़कों समेत 9 एनएच बंद हुए हैं.