ETV Bharat / state

डीसी चंबा ने जन प्रतिनिधियों से की अपील, कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में रेगुलर लें जानकारी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

उपायुक्त डीसी राणा ने आज सभी चुनिदा प्रतिनिधियों से अपील की है कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों में अलग शौचालय, वॉशरूम नहीं है तो उनके गांव में कहीं रहने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य बारे जानकारी लें. उपायुक्त ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि रोकथाम ही इलाज से बेहतर है और केवल सामुदायिक भागीदारी और जिम्मेदार व्यवहार से ही वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.

chamba dc rana appeals to Public representatives
फोटो.
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:25 PM IST

चंबा: उपायुक्त डीसी राणा ने रविवार को सभी नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों, जिला परिषद, पंचायत समिति अध्यक्षों, सदस्यों, पंचायत प्रधानों और वार्ड सदस्यों से अपील करते हुए कहा उनके क्षेत्रों में जो लोग घरों पर आइसोलेशन में रह रहे उन लोगों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और सभी जनप्रतिनिधि अपना अहम रोल अदा करें.

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए करें सुविधाओं का प्रबंध

उपायुक्त ने कहा की होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों में अलग शौचालय, वॉशरूम नहीं है तो उनके गांव में कहीं रहने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य बारे जानकारी लें और यह भी देखें कि आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से उनसे मिल रहे हैं या नहीं.

उपायुक्त ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन मे यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो उन्हें स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानांतरित करें. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर और भीतर के यात्रा इतिहास वाले लोगों की भी होम क्वारंटीन सुनिश्चित करवाई जाए, यदि उनके घरों में अलग से शौचालय, वॉशरूम नहीं है, तो उनके लिए किराए पर सरकारी या निजी सुविधाओं का प्रबंध किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विवाहों, भीड़ भाड वाले स्थान में फेस कवर, मास्क हैंड वॉश व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना हो.

कॉविड-19 से लड़ने के लिए एकजुटता से करें कार्य

उपायुक्त ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि रोकथाम ही इलाज से बेहतर है और केवल सामुदायिक भागीदारी और जिम्मेदार व्यवहार से ही वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि टीम चंबा के रूप में ही सभी मिलकर कॉविड-19 से लड़ने के लिए एकजुटता से कार्य करें, ताकि इस वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाया जा सके. यदि उन्हें कोई मामला उल्लंघन का मिलता है, तो उन्हें पुलिस के साथ शिकायत दर्ज करने के लिए डीएम एक्ट के तहत अधिकार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक

चंबा: उपायुक्त डीसी राणा ने रविवार को सभी नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों, जिला परिषद, पंचायत समिति अध्यक्षों, सदस्यों, पंचायत प्रधानों और वार्ड सदस्यों से अपील करते हुए कहा उनके क्षेत्रों में जो लोग घरों पर आइसोलेशन में रह रहे उन लोगों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और सभी जनप्रतिनिधि अपना अहम रोल अदा करें.

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए करें सुविधाओं का प्रबंध

उपायुक्त ने कहा की होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों में अलग शौचालय, वॉशरूम नहीं है तो उनके गांव में कहीं रहने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य बारे जानकारी लें और यह भी देखें कि आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से उनसे मिल रहे हैं या नहीं.

उपायुक्त ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन मे यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो उन्हें स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानांतरित करें. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर और भीतर के यात्रा इतिहास वाले लोगों की भी होम क्वारंटीन सुनिश्चित करवाई जाए, यदि उनके घरों में अलग से शौचालय, वॉशरूम नहीं है, तो उनके लिए किराए पर सरकारी या निजी सुविधाओं का प्रबंध किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विवाहों, भीड़ भाड वाले स्थान में फेस कवर, मास्क हैंड वॉश व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना हो.

कॉविड-19 से लड़ने के लिए एकजुटता से करें कार्य

उपायुक्त ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि रोकथाम ही इलाज से बेहतर है और केवल सामुदायिक भागीदारी और जिम्मेदार व्यवहार से ही वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि टीम चंबा के रूप में ही सभी मिलकर कॉविड-19 से लड़ने के लिए एकजुटता से कार्य करें, ताकि इस वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाया जा सके. यदि उन्हें कोई मामला उल्लंघन का मिलता है, तो उन्हें पुलिस के साथ शिकायत दर्ज करने के लिए डीएम एक्ट के तहत अधिकार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.