चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में खनन माफियाओं पर प्रशासन ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने चमेरा बांध एक में प्रवेश करने वाले टेम्परेरी मार्गों को बंद कर दिया है ताकि चमेरा बांध से रेत का अवैध खनन नहीं किया जा सके.
ये भी पढ़े: गुलाबा बैरियर पर सड़क से नीचे लुढ़की टैक्सी, हादसे में चालक समेत 5 सैलानी जख्मी
डीसी चंबा विवेक भाटिया के निर्देश पर प्रशासन ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए कोटि पुल के पास बेरिगेट्स लगाकर मार्ग को बंद किया है. डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि हमने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए कुछ बेरिगेट्स लगाए हैं ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके. इसके लिए जहां-जहां से चमेरा बांध के इंट्रेन्स मार्ग है, उन सभी को बेरिगेट्स लगाकर बंद कर दिए जाएंगे.
बता दें की जिला चंबा के खनन माफिया बेखौफ होकर चमेरा बांध से निकाल रहा है. यह रेत ट्रक और ट्रैक्टरों में भरकर ढोई जा रही है. प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध खनन पर अंकुश लगने की उम्मीद है.