चंबा: हिमाचल के जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत दुनाली बतोट सड़क पर रविवार को खद्दल के समीप एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में जा गिरी. जिसमें ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है. यह गाड़ी डिपो का सामान ले जा रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों छानबीन शुरू कर दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार चंबा से Civil Supplies Corporation से डिपो का सामान ला रही पिकअप गाड़ी एचपी 73-0608 दुनाली बतोट सड़क पर खद्दल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. दुर्घटना के वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
घटना की स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस चौकी गैहरा को दी है. जिस पर पुलिस चौकी गैहरा की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतक ड्राइवर की पहचान याकूब सपुत्र गुलाम हुसैन गांव घर गरझोलू प्लयूर साहो चंबा के रूप में हुई है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत होने की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Dhumal Vs Jairam Ramesh: एक मुलाकात में दूर हुए जयराम और धूमल के गिले शिकवे, अब नहीं लगेंगे कचहरी के चक्कर