ETV Bharat / state

चमेरा बांध में गिरी कार का अब तक नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमेरा बांध में गिरी कार का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कार का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है.

car fell in Chamera dam
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:46 PM IST

चंबा: जिला चंबा शनिवार को चमेरा बांध में गिरी कार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कार का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है और गाड़ी को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

वहीं, पुलिस को गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है. इसके अलावा फटे चेक भी मिले हैं. इस पर मिले एड्रेस पर पुलिस ने संपर्क साधा तो ये गाड़ी पंजाब के पठानकोट की पाई गई. इसका पंजीकरण आरटीओ कार्यालय गुरदासपुर से साफ हो पाया है. बता दें की गाड़ी का नंबर पीबी-06टी 2019 है.

पुलिस ने अभी तक अधिकारिक तौर पर गाड़ी के मिलने की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल पुलिस को अस्थाई नंबर प्लेट ही मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन

चंबा: जिला चंबा शनिवार को चमेरा बांध में गिरी कार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कार का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है और गाड़ी को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

वहीं, पुलिस को गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है. इसके अलावा फटे चेक भी मिले हैं. इस पर मिले एड्रेस पर पुलिस ने संपर्क साधा तो ये गाड़ी पंजाब के पठानकोट की पाई गई. इसका पंजीकरण आरटीओ कार्यालय गुरदासपुर से साफ हो पाया है. बता दें की गाड़ी का नंबर पीबी-06टी 2019 है.

पुलिस ने अभी तक अधिकारिक तौर पर गाड़ी के मिलने की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल पुलिस को अस्थाई नंबर प्लेट ही मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन

Intro:चमेरा बांध में गिरी कार का दुसरे दिन भी नहीं लगा सुराग ,पुलिस के हाथ लगी गाडी की नंबर प्लेट गुरदासपुर आरटीओ कार्यालय से पंजीकृत है गाडी ,

चंबा बांध मे शनिवार को गिरी कार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है ,24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली दिख रहे है पुलिस ने लगातार रेस्कियु ओपरेशन जारी रखा और पुलिस किश्ती के माध्यम से गाडी को ढूँढने का प्रयास कर रही हैं ,असी में आज पुलिस को गाडी की नंबर प्लेट मिली और इसके लावा फाटे चेक भी मिले जिसपर एड्रेस मिलने से पुलिस ने संपर्क साधा तो ये गाडी पंजाब के पठानकोट की पी गई जिसका पंजीकरण आरटीओ कार्यालय गुरदासपुर से साफ़ होपाया ,Body:बाँध से अस्थाई नंबर प्लेट पीबी 06 टी 2019 है जिसके लिंक बांध में गिरी गाडी से जोड़े जा रहे हैनं ,Conclusion:अस्थाई तौर से मिले नंबर प्लेट से गुरदासपुर के आरटीओ से संपर्क साधा तो इस गाडी का पंजीकरण आरटीओ गुरदासपुर के पास पाया गया जिसके बाद उक्त गाडी के चालक के परिवार वालों से सम्पर्क साधकर ये साफ़ हो गया है की एक से ज्यादा व्यक्ति गाडी में सवार नहीं हो सकते है लेकिन पुलिस ने अभी तक अधिकारिक तौर से गाडी के मिलने की पुष्टि नहीं की है फ़िलहाल पुलिस को अस्थाई नंबर प्लेट ही मिल्पाई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.