चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को बैरागढ़ से शिमला के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बस सेवा के शरू होने से यहां की एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा. बैरागढ़ में बस सेवा को हरी झंडी से पहले यहां पूजा पाठ किया गया.
बता दें कि बैरागढ़ से शिमला के लिए बस सेवा शुरू होने से चुराह विधानसभा क्षेत्र से शिमला को जाने वाले लोगों को राहत मिली है. अब चंबा जाने के बजाए लोगों को बैरागढ़ से ही बस सेवा का लाभ मिलेगा.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि हर कोई अपने विधान सभा क्षेत्र से राजधानी के साथ जुड़ना चाहता है. इस बस सेवा से चुराह समेत चंबा के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां से लोग को अब सीधे शिमला केव लिए बस सेवा उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें: 650 करोड़ से जुड़ेगी पांगी चुराह घाटी, रज्जू मार्ग से पर्यटन को लगेंगे पंख