ETV Bharat / state

चंबा में बस ऑपरेटर आदेशों को दिखा रहे ठेंगा, ठूंस-ठूंस कर भरी जा रही सवारियां - क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह

सरकार के बसों में 50 फीसदी सवारियां बिठाने के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. बसों में सिटिंग के अलावा कई सवारियां खड़े होकर भी सफर करती देखी गईं. यात्री भी बिना किसी भय के बस में सफर करते दिखे. बस में कई सवारियां बिना मास्क ही सफर करती नजर आईं.

bus-operators-show-violation-of-government-instructions-in-chamba
फोटो
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:06 PM IST

चंबा: सरकार के बसों में 50 फीसदी सवारियां बिठाने के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. सरकारी और निजी बसों में 100 फीसदी सवारियों को बिठाया जा रहा है. यही नहीं, बसों में सिटिंग के अलावा कई सवारियां खड़े होकर भी सफर करती देखी गईं. यात्री भी बिना किसी भय के बस में सफर करते दिखे. बस में कई सवारियां बिना मास्क ही सफर करती नजर आईं.

चंबा-पनैला, चंबा-धरवाला, भरमौर, लिहल, करियां, होली, तीसा, भंजराडू, हिमगिरी सहित अन्य रूटों पर जाने वाली सरकारी और निजी बसों में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सवारियां बिठाई गईं. सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां कई बंदिशें लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बसों में सवारियों की भीड़ जमा करके कोरोना संक्रमण को न्यौता दिया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. अन्यथा जिस हिसाब से बसों में सवारियां ढोई जा रही हैं, इससे आने वाले समय में हालात बेकाबू हो सकते हैं. बस संचालकों की मनमानी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.

नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि बस ऑपरेटरों को 50 प्रतिशत सवारी बिठाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लोगों को भी समझदारी दिखाते हुए बसों में दूरी बनाकर सफर करना चाहिए. अगर कोई बस संचालत नियमों की अवहेलना करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः- चिंतपूर्णी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से पकड़ी 6 पेटी अवैध शराब

चंबा: सरकार के बसों में 50 फीसदी सवारियां बिठाने के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. सरकारी और निजी बसों में 100 फीसदी सवारियों को बिठाया जा रहा है. यही नहीं, बसों में सिटिंग के अलावा कई सवारियां खड़े होकर भी सफर करती देखी गईं. यात्री भी बिना किसी भय के बस में सफर करते दिखे. बस में कई सवारियां बिना मास्क ही सफर करती नजर आईं.

चंबा-पनैला, चंबा-धरवाला, भरमौर, लिहल, करियां, होली, तीसा, भंजराडू, हिमगिरी सहित अन्य रूटों पर जाने वाली सरकारी और निजी बसों में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सवारियां बिठाई गईं. सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां कई बंदिशें लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बसों में सवारियों की भीड़ जमा करके कोरोना संक्रमण को न्यौता दिया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. अन्यथा जिस हिसाब से बसों में सवारियां ढोई जा रही हैं, इससे आने वाले समय में हालात बेकाबू हो सकते हैं. बस संचालकों की मनमानी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.

नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि बस ऑपरेटरों को 50 प्रतिशत सवारी बिठाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लोगों को भी समझदारी दिखाते हुए बसों में दूरी बनाकर सफर करना चाहिए. अगर कोई बस संचालत नियमों की अवहेलना करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः- चिंतपूर्णी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से पकड़ी 6 पेटी अवैध शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.