चंबाः जिला के तीसा मुख्यमार्ग पर कंदला के पास वीरवार सुबह को निजी बस और ट्रक की भिड़ंत का मामला सामने आया है. इस हादसे में बस में 40 से अधिक सवार बाल बाल बचे. जानकारी के अनुसार बस के सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के कारण यह भिड़ंत हुई.
बता दें कि चांजू से चंबा के लिए रवाना हुई निजी बस जिसमें करीब 40 के आसपास यात्री सवार थे. कंदला के पास आगे की ओर से आ रहे एक तेजरफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे बस का फ्रंट सीसा टूट गया. हालांकि इस सड़क हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. बस और ट्रक ड्राइवर के बीच कहा सुनी होने के बाद मामला मौके पर ही निपट गया.