ETV Bharat / state

चंबा में फंसे पांगी के क्षेत्र के 300 लोग, विधायक ने प्रशासन से की जल्द घर वापस लाने की मांग - pangi news

लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण पांगी घाटी में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए विधायक जियालाल कपूर ने जिला प्रशासन को व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि मौसम साफ होता ही फ्लाइट के माध्यम से किलाड़ में फंसे मरीजों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में लाया जाएगा.

people  trapped in Chamba
चंबा विधायक ने फंसे लोगों को घर पंहुचाने के दिए निर्देश.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:13 PM IST

चंबा: लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण चंबा में फंसे कबाईली क्षेत्र के लोगों की जल्द घर वापसी करवाने के लिए स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन को व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. विधायक ने प्रशासन को जल्द से जल्द पांगी निवासियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से वाया मनाली घर भेजने को कहा है. वहीं, पांगी के किलाड़ में फंसे मरीजों को मौसम खुलने के बाद हवाई मांग से चंबा मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र पांगी के 300 लोग चंबा जिला के विभिन्न स्थानों में फंसे हुए हैं. सर्दियों में पंगी के लोग चंबा जिला के विभिन्न स्थानों में चले जाते हैं और गर्मियों की शुरूआत में फिर पांगी घाटी की ओर रूख करते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते यह लोग लॉकडाउन के कारण चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में फंस कर रह गए हैं. वहीं, इन दिनों मौसम खराब रहने के कारण घाटी के लिए हवाई उड़ानें भी बंद हैं. ऐसी स्थिति में इनके पास अब वाया मनाली होकर ही पांगी पहुंचने का विकल्प बचा है. चंबा का साच-पास अभी तक वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है.

वहीं, भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर में बताया कि पांगी उपमंडल के करीब 300 लोग चंबा के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. इन लोगों की घर वापसी के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट भी नहीं चल पा रही है. इस कारण किलाड़ में फंसे हुए मरीजों को चंबा इलाज के लिए नहीं ला पाए और मौसम साफ होता ही फ्लाइट के माध्यम से इन मरीजों को चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लाया जाएगा. वहीं, भुंतर से भी एक फंसे हुए मरीज को किलाड़ पहुंचाया जाएगा.

चंबा: लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण चंबा में फंसे कबाईली क्षेत्र के लोगों की जल्द घर वापसी करवाने के लिए स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन को व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. विधायक ने प्रशासन को जल्द से जल्द पांगी निवासियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से वाया मनाली घर भेजने को कहा है. वहीं, पांगी के किलाड़ में फंसे मरीजों को मौसम खुलने के बाद हवाई मांग से चंबा मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र पांगी के 300 लोग चंबा जिला के विभिन्न स्थानों में फंसे हुए हैं. सर्दियों में पंगी के लोग चंबा जिला के विभिन्न स्थानों में चले जाते हैं और गर्मियों की शुरूआत में फिर पांगी घाटी की ओर रूख करते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते यह लोग लॉकडाउन के कारण चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में फंस कर रह गए हैं. वहीं, इन दिनों मौसम खराब रहने के कारण घाटी के लिए हवाई उड़ानें भी बंद हैं. ऐसी स्थिति में इनके पास अब वाया मनाली होकर ही पांगी पहुंचने का विकल्प बचा है. चंबा का साच-पास अभी तक वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है.

वहीं, भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर में बताया कि पांगी उपमंडल के करीब 300 लोग चंबा के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. इन लोगों की घर वापसी के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट भी नहीं चल पा रही है. इस कारण किलाड़ में फंसे हुए मरीजों को चंबा इलाज के लिए नहीं ला पाए और मौसम साफ होता ही फ्लाइट के माध्यम से इन मरीजों को चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लाया जाएगा. वहीं, भुंतर से भी एक फंसे हुए मरीज को किलाड़ पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.