चंबा: भलेई का भद्रकाली माता मंदिर के कपाट खुल गए हैं. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालंकि मंदिर खुलने के बाद मंदिर प्रबंधन ने कोरोना वायरस के नियमों का पालन करवाने के लिए मंदिर गेट पर हैंड सैनिटाइजर रखा है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंस के साथ भक्त एक-एक करके दर्शन करते हुए दिखाई दिए.
सरकार के फैसले से खुश श्रद्धालु
करीब ढाई महीने तक मंदिर बंद रहने के बाद लोग मंदिर नहीं आ सके थे लेकिन सरकार के मंदिर खोलने के फैसले के बाद भक्तों ने फिर मंदिर का रुख किया है. भक्तों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान
मंदिर में माथा टेकने आए भक्तों ने कहा कि पिछले काफी दिनों से मंदिर बंद थे. इसके चलते हम मंदिर नहीं आ पा रहे थे. अब सरकार ने मंदिर खोले हैं तो हम लोगों ने माता के दर्शन किए. यहां सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया है.
मास्क पहनकर आ रहे हैं श्रद्धालु
मंदिर के पुजारी मदन शर्मा का कहना है कि ढाई महीने के बाद मंदिर खुले हैं और अब भक्त काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. माता के दर्शन करने के लिए और मंदिर प्रबधन ने काफी इंतजाम किए हैं. भक्त मास्क पहनकर ही मंदिर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में शुरू हुई UG तीसरे सत्र की परीक्षाएं, 156 केंद्र स्थापित