ETV Bharat / state

भटियात में खुलेगा लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय, अग्निशमन उपकेंद्र भी होगा स्थापित

भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता चैगान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह एलान किए है. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा.

Announcements of CM Jairam Thakur in Bhatiyat assembly constituency
फोटो.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:25 PM IST

चंबा: जिला चंबा के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की है. साथ ही क्षेत्र में अग्निशमन उपकेंद्र स्थापित करने का भी एलान किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के तीन स्कूलों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की है.

भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता चैगान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह एलान किए है. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा.

वीडियो.

इससे पूर्व बुधवार सुबह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गरनोटा पहुंचे और इसके बाद क्षेत्र में करीब पचास करोड़ के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का नींव पत्थर रखा. शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सिहुंता के चैगान मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि भविष्य में जल्द ही इस दिशा में सरकार की ओर से कदम उठाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जनसभा में भटियात क्षेत्र में अग्निशमन उपकेंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने भटियात में सिविल कोर्ट स्थापित करने की मांग पर कहा कि हम सिविल कोर्ट स्थापित करने के लिए औपचारिकताओं की दिशा में बढ़ रहे है. साथ ही यह मामला ज्यूडश्री से भी जुड़ा है.

उन्होंने कहा कि जस्टिफिकेशन शॉटआउट करने के बाद निशिचत तौर पर यहां पर सिविल कोर्ट स्थापित किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने भटियात में डीएसपी कार्यालय खोलने की मांग पर कहा कि प्रस्ताव मांगा जाएगा और तमाम बिंदुओं का अध्ययन करने के बाद इस पर विचार किया जाएगा. साथ ही चुवाडी में एचआरटीसी का डिपो खोलने की मांग पर भी मुख्यमंत्री ने औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विचार करने की बात अपने संबोधन में कही.

जनसभा में मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल ढाढू को सीनियर सेकेंडरी, मिडल स्कूल सरोग और ककरोटी घटटा को हाई स्कूल का दर्जा देने की भी घोषणा की. इसके अलावा पीएचसी समोट को सीएचसी करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान की.

इस मौके पर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, चंबा जिला प्रभारी उमेश दत समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भटियात विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.

चंबा: जिला चंबा के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की है. साथ ही क्षेत्र में अग्निशमन उपकेंद्र स्थापित करने का भी एलान किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के तीन स्कूलों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की है.

भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता चैगान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह एलान किए है. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा.

वीडियो.

इससे पूर्व बुधवार सुबह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गरनोटा पहुंचे और इसके बाद क्षेत्र में करीब पचास करोड़ के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का नींव पत्थर रखा. शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सिहुंता के चैगान मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि भविष्य में जल्द ही इस दिशा में सरकार की ओर से कदम उठाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जनसभा में भटियात क्षेत्र में अग्निशमन उपकेंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने भटियात में सिविल कोर्ट स्थापित करने की मांग पर कहा कि हम सिविल कोर्ट स्थापित करने के लिए औपचारिकताओं की दिशा में बढ़ रहे है. साथ ही यह मामला ज्यूडश्री से भी जुड़ा है.

उन्होंने कहा कि जस्टिफिकेशन शॉटआउट करने के बाद निशिचत तौर पर यहां पर सिविल कोर्ट स्थापित किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने भटियात में डीएसपी कार्यालय खोलने की मांग पर कहा कि प्रस्ताव मांगा जाएगा और तमाम बिंदुओं का अध्ययन करने के बाद इस पर विचार किया जाएगा. साथ ही चुवाडी में एचआरटीसी का डिपो खोलने की मांग पर भी मुख्यमंत्री ने औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विचार करने की बात अपने संबोधन में कही.

जनसभा में मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल ढाढू को सीनियर सेकेंडरी, मिडल स्कूल सरोग और ककरोटी घटटा को हाई स्कूल का दर्जा देने की भी घोषणा की. इसके अलावा पीएचसी समोट को सीएचसी करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान की.

इस मौके पर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, चंबा जिला प्रभारी उमेश दत समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भटियात विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.