चंबा: चुराह उपमंडल के हिमगिरी कोठी में आयोजित छिंज मेले के दंगल की बड़ी माली के मुकाबले में नुरपूर के अंकु ने दिल्ली के रोहित को हराकर मल्ल सम्राट का खिताब पाया. विजेता पहलवार को 34 हजार और उपविजेता को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
दंगल की छोटी माली का मुकाबला पठानकोट के मिंदा व मलेर कोटला के तालिब के बीच हुआ. दोनों पहलवानों को 17-17 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. मेले के समापन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया. हंसराज ने मेला कमेटी को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की.