चंबा: जिले में मक्की का बीज धड़ल्ले से बिक रहा है. अब तक कृषि विभाग के पास 2,093 क्विंटल मक्की का बीज पहुंच चुका है. इसमें से 1900 क्विंटल बिक चुका है जबकि 100 क्विंटल मक्की का बीज अभी पहुंचना बाकी है.
आलू के बीज न पहुंचने से किसान परेशान
कृषि विभाग ने समस्त विक्रय केंद्रों में बीज उपलब्ध करवा दिया है. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ आलू का बीज अभी तक चंबा नहीं पहुंचा है जिससे किसान परेशान हैं. विभाग की मानें तो निदेशालय में आलू के बीज के मूल्य अभी तय नहीं हुए हैं. जैसे ही मूल्य तय होंगे, बीज की डिमांड भेज दी जाएगी.
विभाग को डिमांड के आधार पर बीज मिला
शुरुआती दौर में विभाग की ओर से करीब 1900 क्विंटल मक्की बीज की डिमांड भेजी गई थी. कृषि विभाग को डिमांड के आधार पर बीज मिला. सलूणी, हरदासपुरा, राजपुरा, उदयपुर, मैहला, लचोड़ी, सुंडला, चुवाड़ी, सिहुंता में कृषि विभाग के सभी केंद्रों में हाइब्रिड मक्की और चरी का बीज उपलब्ध हो जाएगा. पहले की तरह इस मक्की के बीज पर भी 40 रुपए प्रति किलो का अनुदान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऊनाः 5 करोड़ से होगा क्षेत्रीय अस्पताल में नई OPD का निर्माण, सतपाल सत्ती ने किया निरीक्षण