ETV Bharat / state

चंबा में मानसून सीजन को लेकर प्रशासन अलर्ट, लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील

चंबा में मानसून सीजन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के नजदीक नहीं जाने के निर्देश जारी किए हैं. चंबा में भी लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है.

Administration alert regarding Ravi river due to monsoon
रावी नदी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:24 PM IST

चंबा: मानसून की दस्तक के साथ ही नदी नाले उफान पर आने लगे हैं. इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के नजदीक नहीं जाने के निर्देश जारी किए हैं. चंबा में भी लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है.

प्रशासन ने लोगों को मुस्तैद रहने और नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है. मानसून सीजन में अकसर जलस्तर बढ़ने पर रावी नदी पर बने चमेरा डैम से पानी छोड़ा जाता है. इसके लिए प्रशासन और एनएचपीसी प्रबंधन ने जगह-जगह सायरन लगाए हुए हैं, ताकि पानी छोड़ने पर लोगों को जानकारी मिल सके.

एनएचपीसी प्रबंधन को भी पानी छोड़ने को लेकर एहतियात बरतने को कहा गया है कि पानी छोड़ने से पहले एक बार लोगों को अलर्ट जरूर करें. ज्ञात हो कि कई बार रावी नदी का जलस्तर बढ़ने पर यहां हादसे भी हो चुके हैं.

वीडियो.

एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. खासकर रावी नदी के किनारे न जाने की लोगों से अपील की जा रही है. भारी बारिश होने से जलस्तर बढ़ जाता है. हादसे न हों इसके लिए सर्कुलेशन जारी किया गया है.

एनएचपीसी को भी कहा गया जब भी बांध से पानी छोड़ा जाए तो लोगों को इसकी सूचना दी जाए. कई जगह पर सायरन लगाए गए हैं. मानसून के मौसम में ज्यादा बारिश होने से काफी नुकसान भी देखने को मिलता है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान वन संपदा को होता है.

पहाड़ी इलाकों में जब बारिश होती है तो जंगलों से पेड़ पानी के बहाव में रावी नदी में बह जाते हैं. जिससे रावी नदी का जलस्तर काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में हादसे होने का खतरा हमेशा रहता है.

ये भी पढ़ें : भरमौर में अनुसूचित जाति के लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने का मिले अधिकार, लोगों ने DC को सौंपा ज्ञापन

चंबा: मानसून की दस्तक के साथ ही नदी नाले उफान पर आने लगे हैं. इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के नजदीक नहीं जाने के निर्देश जारी किए हैं. चंबा में भी लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है.

प्रशासन ने लोगों को मुस्तैद रहने और नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है. मानसून सीजन में अकसर जलस्तर बढ़ने पर रावी नदी पर बने चमेरा डैम से पानी छोड़ा जाता है. इसके लिए प्रशासन और एनएचपीसी प्रबंधन ने जगह-जगह सायरन लगाए हुए हैं, ताकि पानी छोड़ने पर लोगों को जानकारी मिल सके.

एनएचपीसी प्रबंधन को भी पानी छोड़ने को लेकर एहतियात बरतने को कहा गया है कि पानी छोड़ने से पहले एक बार लोगों को अलर्ट जरूर करें. ज्ञात हो कि कई बार रावी नदी का जलस्तर बढ़ने पर यहां हादसे भी हो चुके हैं.

वीडियो.

एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. खासकर रावी नदी के किनारे न जाने की लोगों से अपील की जा रही है. भारी बारिश होने से जलस्तर बढ़ जाता है. हादसे न हों इसके लिए सर्कुलेशन जारी किया गया है.

एनएचपीसी को भी कहा गया जब भी बांध से पानी छोड़ा जाए तो लोगों को इसकी सूचना दी जाए. कई जगह पर सायरन लगाए गए हैं. मानसून के मौसम में ज्यादा बारिश होने से काफी नुकसान भी देखने को मिलता है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान वन संपदा को होता है.

पहाड़ी इलाकों में जब बारिश होती है तो जंगलों से पेड़ पानी के बहाव में रावी नदी में बह जाते हैं. जिससे रावी नदी का जलस्तर काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में हादसे होने का खतरा हमेशा रहता है.

ये भी पढ़ें : भरमौर में अनुसूचित जाति के लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने का मिले अधिकार, लोगों ने DC को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.