ETV Bharat / state

भरमौर के हड़सर में बिजली चोरी करते 6 लोग पकड़े गए, एक रसूखदार पर भी आरोप

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:59 PM IST

चंबा के हड़सर गांव में बिजली चोरी की खबर सामने आई है. बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता की अगुवाई में एक टीम ने दबिश देकर बिजली चोरी करते हुए 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में सपलता हासिल की है.

Action on six people accused of stealing electricity in Harsar
फोटो

चंबा: उपमंडल भरमौर के हड़सर गांव में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता की अगुवाई में एक टीम ने दबिश देकर बिजली चोरी करते हुए 6 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल है. वहीं, स्थानीय पंचायत के एक पूर्व प्रधान एवं ठेकेदार पर भी बिजली चोरी का आरोप लगा है. मौके पर टीम के साथ सहयोग न करने और सरकारी काम में बाधा पैदा करने का आरोप भी उक्त व्यक्ति पर लगाया गया है.

सहायक अभियंता की ओर से मामले की शिकायत पुलिस थाना भरमौर को सौंप दी गई है. इसके अलावा छह मामलों में बिजली बोर्ड ने आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है. जिनमें से दो व्यक्तियों ने जुर्माने के तौर पर 15 हजार की राशि भी जमा करवा दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

मिली जानकारी के अनुसार हड़सर गांव के लोगों ने को बोर्ड तारें जलने और वोल्टेज को लेकर शिकायत की थी. जिसकी जांच के लिए सहायक अभियंता विक्रम शर्मा की अगुवाई में टीम एक टीम हड़सर गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने बिजली चोरी के छह मामले दबोचे. इस दौरान टीम ने एक सरकारी भवन में ठेकेदार की ओर से करवाए जा कार्य में उपयोग में लाई जा रहे बिजली कनेक्शन की जांच की, तो वह भी अवैध पाई गई.

सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने बताया कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में एक शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्होंने बताया कि टीम ने हड़सर में कुल छह मामले पकड़े हैं. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना: चिंतपूर्णी के नारी में वार्ड नंबर-1 कंटेनमेंट जोन घोषित

चंबा: उपमंडल भरमौर के हड़सर गांव में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता की अगुवाई में एक टीम ने दबिश देकर बिजली चोरी करते हुए 6 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल है. वहीं, स्थानीय पंचायत के एक पूर्व प्रधान एवं ठेकेदार पर भी बिजली चोरी का आरोप लगा है. मौके पर टीम के साथ सहयोग न करने और सरकारी काम में बाधा पैदा करने का आरोप भी उक्त व्यक्ति पर लगाया गया है.

सहायक अभियंता की ओर से मामले की शिकायत पुलिस थाना भरमौर को सौंप दी गई है. इसके अलावा छह मामलों में बिजली बोर्ड ने आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है. जिनमें से दो व्यक्तियों ने जुर्माने के तौर पर 15 हजार की राशि भी जमा करवा दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

मिली जानकारी के अनुसार हड़सर गांव के लोगों ने को बोर्ड तारें जलने और वोल्टेज को लेकर शिकायत की थी. जिसकी जांच के लिए सहायक अभियंता विक्रम शर्मा की अगुवाई में टीम एक टीम हड़सर गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने बिजली चोरी के छह मामले दबोचे. इस दौरान टीम ने एक सरकारी भवन में ठेकेदार की ओर से करवाए जा कार्य में उपयोग में लाई जा रहे बिजली कनेक्शन की जांच की, तो वह भी अवैध पाई गई.

सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने बताया कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में एक शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्होंने बताया कि टीम ने हड़सर में कुल छह मामले पकड़े हैं. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना: चिंतपूर्णी के नारी में वार्ड नंबर-1 कंटेनमेंट जोन घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.